/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Mahua-Moitra-Viral-Video.jpg)
Mahua Moitra Viral Video: लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) को लेकर 19 अप्रैल से यानि की कल से मतदान शुरू होने जा रहा है। ऐसे में चुनाव प्रचार भी कल ही थम चुके हैं। चुनाव से पहले अब महुआ मोइत्रा का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है।
इसमें वह अपने एनर्जी सोर्स (Energy Source of Mahua Moitra) के बारे में बताती नजर आ रही हैं। वीडियो में एक रिपोर्टर (Reporter) उनसे पूछ रहा है कि उनकी ऊर्जा का स्रोत क्या है।
इस पर महुआ जवाब दे रही हैं कि 'सेक्स' से उन्हें एनर्जी मिलती है। इस वीडियो के वायरल होने के कुछ ही देर में इंटरव्यू लेने वाले रिपोर्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) से tweet कर वीडियो को फर्जी (Fake Video) बताया है।
उसने कहा है कि महुआ ने उनके सवाल का जवाब कुछ और दिया था। वीडियो के साथ छेड़छाड़ (Tamper) कर उसे वायरल (Viral) किया गया है।
कुछ लोगों ने X पर किया सपोर्ट
https://twitter.com/ajeetbharti/status/1780871322370994288
महुआ मोइत्रा ने अपनी ऊर्जा का स्रोत पूछे जाने पर ‘सेक्स’ बताया। इस पर सारे लोग मजे ले रहे हैं।
इसी पर आपको रिप्रेस्ड सेक्सुआलिटी (repressed sexuality) का संघी बोल कर चिढ़ाया जाएगा। उसको जो बोलना था, बोलने दो। वीडियो घुमा कर नैतिकता का विषय (topic of morality) मत बनाओ इसे जैसे कि कुछ अटपटा कह दिया हो।
बातचीत का वीडियो हो रहा है वायरल
https://twitter.com/sanchit_gs/status/1780863365251817539?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1780863365251817539%7Ctwgr%5Ee0ba121e864e4c1941e3fa617953b87e7367563c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.asianetnews.com%2Fnational-news%2Fmahua-moitra-talking-about-source-of-energy-know-about-mahua-moitra-source-of-energy-mahua-moitra-video-viral-zysa%2Farticleshow-dqzc9m8
महुआ मोइत्रा हमेशा से अपने outspoken style के लिए जानी जाती रही हैं। ऐसे में एक चुनावी दौरे के दौरान रिपोर्टर से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में महुआ मोइत्रा से रिपोर्टर पूछता है कि आपकी सोर्स ऑफ एनर्जी (Source of Energy) क्या है, यानि आपके शरीर को ऊर्जा कहां से मिलती है, इसपर उनका जवाब सुनकर सभी शॉक हो गए।
महुआ ने कहा 'सेक्स' से उन्हें एनर्जी मिलती है। यही नहीं रिपोर्टर के हंसने पर महुआ ने दोबारा रिएक्शन (Reaction) देते हुए कहा कि 'ये सच है'।
रिपोर्टर ने शेयर किया बातचीत का असल वीडियो
रिपोर्टर ने कहा- महुआ का वीडियो टेंपर किया गया
https://twitter.com/Tamal0401/status/1780868984621113769?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1780868984621113769%7Ctwgr%5Ee0ba121e864e4c1941e3fa617953b87e7367563c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.asianetnews.com%2Fnational-news%2Fmahua-moitra-talking-about-source-of-energy-know-about-mahua-moitra-source-of-energy-mahua-moitra-video-viral-zysa%2Farticleshow-dqzc9m8
सोशल मीडिया (Social Media) पर महुआ का वीडियो वायरल होने के बाद रिपोर्ट ने ट्वीट कर स्पष्टीकरण (the explanation) दिया है कि वीडियो से छेड़छाड़ किया गया है।
रिपोर्टर ने ट्वीट में कहा कि, मैंने महुआ से पूछा था कि सुबह एनर्जी के लिए आप क्या करती हैं। इस पर महुआ ने कहा था वह Eggs यानी अंडे खाती हैं। लेकिन उनके वीडियो को एडिट (Edit) कर वायरल किया गया है, जो कि फर्जी (Fake) है।
यह ridiculous है कि कैसे भक्त मंडली ने इसे सेक्स जैसा बनाने के लिए tamper कर दिया है। जानबूझकर ऑडियो से छेड़छाड़ किया गया है।
पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से प्रत्याशी हैं महुआ
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। पश्चिम बंगाल से चर्चित नेता महुआ मोइत्रा को भी कृष्णानगर सीट (Krishnanagar seat) से ममता सरकार ने टिकट दिया है।
महुआ TMC के टिकट से पहले भी सांसद रहीं थी। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।
महुआ मोइत्रा बंगाल की कृष्णानगर सीट से 65 हजार वोटों के बड़े अंतर से जीतकर लोकसभा सदस्य चुनी गई थीं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us