Advertisment

Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा ने दर्शन हीरानंदानी पर उठाए सवाल, जानिए क्या-क्या कहा

नई  दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में रिश्वत के बदले सवाल पूछने के आरोप पर एक बार फिर पलटवार किया है।

author-image
Bansal news
Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा ने दर्शन हीरानंदानी पर उठाए सवाल, जानिए क्या-क्या कहा

नई  दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में रिश्वत के बदले सवाल पूछने के आरोप पर एक बार फिर पलटवार किया है। महुआ ने कहा कि उन पर लगाए आरोप एकदम गलत हैं और व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी का

Advertisment

हलफनामा भी फर्जी है।  महुआ ने आरोप लगाया गया है कि ये सब पीएममो ने हीरानंदानी को बंदूक की नोक पर मजबूर कर श्वेत पत्र पर हस्ताक्षर कराए हैं।

हलफनामे पर उठाए सवाल

टीएमसी सांसद ने कथित तौर पर हीरानंदानी द्वारा संसद की आचार समिति को सौंपे गए हलफनामे की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि यह "न तो आधिकारिक लेटरहेड पर है और न ही नोटरीकृत है"।

'सिर पर बंदूक रखे बिना यह संभव नहीं'

हलफनामे पर बोलते हुए महुआ ने कहा कि ये न तो आधिकारिक लेटरहेड है और न ही नोटरीकृत है। उन्होंने कहा कि भारत के बड़े और शिक्षित व्यापारियों में से एक हीरानंदानी किसी श्वेत पत्र पर इस तरह के पत्र पर हस्ताक्षर क्यों करेंगे

Advertisment

जब तक कि ऐसा करने के लिए उसके सिर पर बंदूक नहीं रखी गई हो?

हीरानंदानी ने लगाए ये आरोप

बता दें कि एक दिन पहले दिग्गज व्यापारी हीरानंदानी ने चिट्ठी लिख महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे। हीरानंदानी ने कहा कि उनके पास महुआ मोइत्रा का लोकसभा का इमेल एक्सेस था, जिससे वो खुद ही अदाणी के खिलाफ

सवाल डाल देते थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि महुआ ने अदाणी पर आरोप इसलिए लगाए ताकि वो पीएम मोदी की छवि खराब कर सकें। हीरानंदानी ने इसपर अपने हस्ताक्षर के साथ एक हलफनामा भी जारी किया है।

हीरानंदानी ने और क्या कहा

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में महुआ मोइत्रा पर 'रिश्वत लेकर लोकसभा में सवाल पूछने' का आरोप लगाया था। आरोपों के बाद बीते दिन दर्शन हीरानंदानी ने पहली बार एक हलफनामे में इसका जवाब दिया। उन्होंने हलफनामा

Advertisment

संसद की आचार समिति को सौंपा और महुआ मोइत्रा से अपनी दोस्ती की बात कबूली।

हीरानंदानी ने कहा कि उनकी दोस्ती बंगाल समिट में 2017 में हुई थी। उन्होंने कहा कि महुआ मेरी करीबी दोस्त बन गई और इसी कारण मैंने उसकी मदद की। हीरानंदानी ने कहा कि महुआ बड़ा नाम कमाना चाहती थी और इसके लिए

उसने पीएम पर निशाना साधने के लिए अडाणी पर हमला करने की सोची।

ये भी पढ़ें:

Advertisment
PMO tmc mp Hiranandani affidavit Mahua Moitra cash for ques" Mahua Moitra Hiranandani affidavit Mahua Moitra News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें