Mahua Moitra Cash For Query Case: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को ‘कैश फॉर क्वेरी केस’ के कारण संसद से सदस्यता रद्द कर दी है। इसी के साथ ये भी खबरें सामने आ रही हैं कि उन्हें इस मामले के चलते जेल भी जाना पड़ सकता है।
सदस्यता से किया निष्कासित
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में शुक्रवार को सदन की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।
#WATCH | "The Ethics Committee has no power to expel….This is the beginning of your(BJP) end," says Mahua Moitra after her expulsion as TMC MP. pic.twitter.com/WZsnqiucoE
— ANI (@ANI) December 8, 2023
इससे पहले सदन में लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद उसे मंजूरी दी गई जिसमें मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी।
विपक्ष विशेषकर तृणमूल कांग्रेस ने आसन से कई बार यह आग्रह किया कि मोइत्रा को सदन में उनका पक्ष रखने का मौका मिले, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहले की संसदीय परिपाटी का हवाला देते हुए इससे इनकार कर दिया।
विपक्षी दलों ने उठाए थे सवाल
बंदोपाध्याय ने सवाल किया कि जिस उद्योगपति (दर्शन हीरानंदानी) ने मोइत्रा पर प्रश्न पूछने के लिए रिश्वत देने का आरोप लगाया था, उन्हें आचार समिति की बैठक में क्यों नहीं बुलाया गया।
#WATCH | Mahua Moitra on her expulsion as a Member of the Lok Sabha says, "…If this Modi government thought that by shutting me up they could do away with the Adani issue, let me tell you this that this kangaroo court has only shown to all of India that the haste and the abuse… pic.twitter.com/DKBnnO4Q0d
— ANI (@ANI) December 8, 2023
उन्होंने कहा, ‘‘पहली बैठक (आचार समिति की) थोड़े समय में समाप्त हो गई थी और कोई नतीजा नहीं निकल सका था। दूसरी बैठक क्यों नहीं बुलाई गई? इतनी जल्दी क्यों?’’टीएमसी नेता ने रिपोर्ट में की गई सिफारिश को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया।
संसद 2 बजे तक हुई स्थगित
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के आरोपों को लेकर आचार समिति की रिपोर्ट के मामले में विपक्ष के भारी हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोबारा शुरू होने के करीब 10 मिनट के अंदर दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई थी।
#WATCH | Mahua Moitra leaves from Parliament after her expulsion as TMC MP pic.twitter.com/MY8tZLsRTm
— ANI (@ANI) December 8, 2023
रिपोर्ट के मुद्दे पर हंगामे के दौरान लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने महुआ मोइत्रा के मामले में अपनी प्रथम रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी थी।
ये भी पढ़ें:
K Chandrashekar Rao: तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
Tamil Nadu Earthquake: तमिलनाडु में भूकंप से हिली धरती, 3.2 तीव्रता के झटके महसूस
MP News: ईयर एंड होने तक बढ़ेगा टूरिज्म, 10 हजार से ज्यादा यात्री रोज़ कर रहे हैं सफर
MP Aaj Ka Mudda: ‘दिग्गजों’ का ‘दिग्गज’ कौन? क्या संडे को क्लियर होगी सीएम फेस की पिक्चर?
CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में सस्पेंस बरकरार…दिग्गज चेहरों पर दिल्ली में मंथन