हाइलाइट्स
-
महतारी वंदन योजना की पहली किस्त आज होगी जारी
-
प्रधानमंत्री मोदी सिंगल क्लिक के जरिए डालेंगे राशि
-
पीएम मोदी महिलाओं को वर्चुअली जारी करेंगे राशि
Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त आज जारी होगी. प्रधानमंत्री मोदी डीबीटी के माध्यम से सिंगल क्लिक कर महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे. लेकिन आपको बता दें कि योजना की राशि सभी महिलाओं के खाते में आज नहीं पहुंचेगी. कुछ महिलाओं के खातों में कल तक पैसे पहुंचेंगे.
मध्यप्रदेश में भी लाड़ली बहना योजना की राशि जारी होने के एक दिन बाद तक पैसे खातों में पहुंचते हैं. राशि जारी होने के दूसरे दिन भी महिलाओं के खातों में पैसे पहुंचते हैं. महतारी वंदन योजना की राशि भी कुछ महिलाओं के खातों में दूसरे दिन यानी कल तक पहुंच सकती है. तो अब आपको इसके लिए सिर्फ इंतजार करना होगा.
संख्या अधिक होने से एक दिन बाद आएगा पैसा
अगर खाते में आज पैसे नहीं आए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल ऐसा इसलिये होता है क्योंकि संख्या अधिक होने से पैसा एक दिन बाद आता है. पीएम मोदी महिलाओं को यह (Mahtari Vandan Yojana) राशि वर्चुअली जारी करेंगे. डीबीटी के माध्यम से जब लाखों लोगों के खाते में राशि भेजते हैं, तो राशि सभी लाभार्थियों के खातों में एक दिन बाद तक पहुंचती है.
पीएम मोदी हितग्राहियों से वर्चुअली भी करेंगे बात
रायपुर के साथ-साथ जिला व ब्लॉक मुख्यालय और नगरीय निकाय क्षेत्रों में महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. पीएम मोदी हितग्राहियों से वर्चुअली बात भी करेंगे. राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में मुख्य कार्यक्रम (Mahtari Vandan Yojana) का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे. सीएम महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की सभी पात्र विवाहित महिला हितग्राहियों के खाते में DBT के जरिए पैसे ट्रांसफर करेंगे.
70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने भरा फॉर्म
मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा फॉर्म बिलासपुर, कोंडागांव, दुर्ग, बलरामपुर और रायगढ़ में रिजेक्ट किए गए हैं. इसी तरह से सबसे कम आवेदन सरगुजा, सुकमा, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कोरिया और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में रिजेक्ट किए गए हैं.
इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेशभर से 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने फॉर्म भरा है. योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत आवेदन भरने की आखिरी तारीख 20 फरवरी थी. महिलाओं द्वारा आवेदन भरे जाने के बाद विभागीय अधिकारियों ने फार्म की जांच की और शनिवार को आवेदनकर्ताओं की अंतरिम सूची जारी की. विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में 70 लाख 14 हजार 581 आवेदनकर्ताओं के फॉर्म सिलेक्ट हुए हैं. तो वहीं, 11, 771 आवेदनकर्ताओं के फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं
हितग्राही हेल्पलाइन नंबर जारी
महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन ठीक तरीके से हो इसके लिए राजधानी रायपुर के साथ हर जिले में कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. योजना से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर हितग्राही हेल्पलाइन नंबर पर 0771-6637711, 0771-2220006 और 7247753212 पर कॉल कर सकती हैं.