/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mahtari-Vandan-Yojana-Scam.webp)
हाइलाइट्स
19 महीने से योजना का लाभ ले रही कर्मचारी
बालोद महिला एवं बाल विकास विभाग पर सवाल
कलेक्टर से फर्जीवाड़े पर कार्रवाई की मांग
Mahtari Vandan Yojana Scam: छत्तीसगढ़ का महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) एक बार फिर विवादों में आ गया है। बालोद जिले में तैनात विभाग की एक संविदा महिला कर्मचारी पर 19 महीने से महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) का लाभ लेने का गंभीर आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर को देते हुए दोषी कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1972672709646537144
विभाग पर लगे सवाल
बालोद का महिला एवं बाल विकास विभाग पहले भी कई बार लापरवाहियों और विवादों के कारण सुर्खियों में रहा है। कभी सामूहिक विवाह योजना में लाखों की गड़बड़ी, तो कभी फरवरी को 30 दिन का बताते हुए आदेश निकालने जैसी घटनाओं ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। अब ताजा मामले ने विभाग की पारदर्शिता को लेकर एक बार फिर गंभीर संदेह पैदा कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय में पदस्थ लक्ष्मी साहू पति राजेंद्र साहू, जो संविदा पद पर तृतीय वर्ग की कर्मचारी हैं, उन पर आरोप है कि वे पिछले 19 महीने से महतारी वंदन योजना का पैसा ले रही हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि विभाग में पदस्थ रहते हुए भी उन्होंने पता बदलकर योजना का लाभ उठाया और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Crime News: पति को था कैरेक्टर पर शक, पत्नी ने व्यक्ति को जिंदा जला दिया, डेढ़ महीने बाद हुआ पर्दाफाश
अधिकारियों की भूमिका पर उठे सवाल
शिकायत में यह भी कहा गया है कि जिला अधिकारी पूरे मामले से अनजान बने रहे, जबकि विभाग की महत्वपूर्ण योजना में इतनी बड़ी अनियमितता हो रही थी। इससे यह आशंका और गहरी हो गई है कि अधिकारी के संरक्षण में ही यह पूरा खेल चल रहा होगा।
जिला अधिकारी का जवाब
जब इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग बालोद के जिला अधिकारी समीर पांडे से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह मामला अब उनके संज्ञान में आया है और इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Mahtari Express Liquor Smuggling: महतारी एक्सप्रेस से शराब तस्करी का पर्दाफाश, 16 पेटी देशी शराब बरामद, 53 हजार कीमत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mahtari-Express-Liquor-Smuggling-1.webp)
राजनांदगांव जिले में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। यहां महतारी एक्सप्रेस सेवा की एंबुलेंस (Mahtari Express) का इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए किया जा रहा था। छुरिया थाना पुलिस ने दबिश देकर वाहन से महाराष्ट्र निर्मित अवैध देशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें