हाइलाइट्स
-
योजना के 11 हजार 771 फॉर्म रिजेक्ट
-
कुछ में गलत दस्तावेज का इस्तेमाल किया गया
-
पुरुषों ने भी भरे योजना के फार्म
Mahtari Vandan Yojana:छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की आखिरी लिस्ट शुक्रवार को जारी हो गई है. इस लिस्ट में योजना के 11 हजार 771 फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया है. इन फॉर्म में लोगों ने गलत जानकारी दी थी.
जिसकी वजह से इन्हें रिजेक्ट किया गया है. कुछ में गलत दस्तावेज का इस्तेमाल किया गया था और कुछ फॉर्म में जिनकी शादी नहीं हुई है उन्होंने भी अप्लाई किया था.
70 लाख 26 हजार 352 आवेदन भरे गए
आपको बता दें कि इस योजना (Mahtari Vandan Yojana) का लाभ उठाने के लिए पुरुषों ने भी आवेदन कर दिया था. हालांकि आवेदन की जांच करने के बाद सभी को रिजेक्ट कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ सरकार की इस महत्वाकांशी योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन भरे गए. इनमें से 70 लाख 14 हजार 581 आवेदन जांच में पात्र पाए है. अब 8 मार्च को महतारी वंदन योजना का पहला किश्त जारी किया जाएगा.
महतारी वंदन योजना के नोडलों के अनुसार सबसे ज्यादा फॉर्म बिलासपुर, कोंडागांव, दुर्ग, रायगढ़ और बलरामपुर में रिजेक्ट हुए. इसी तरह से सबसे कम आवेदन फॉर्म सरगुजा, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, सुकमा और कोरिया और में रिजेक्ट हुए.
अविवाहित युवतियों ने भी भरे फार्म
अधिकारियों के अनुसार, ऐसी महिलाएं जो अपने पति के साथ रह रही हैं और उन्होंने परित्यक्ता का सर्टिफिकेट लगाया, इसके अलावा जिन युवतियों की शादी नहीं हुई है और फार्म भर दिया उनके फार्म रिजेक्ट किए गए.
इसके साथ ही कुछ जिलों में पुरुषों ने भी आवेदन फॉर्म भर दिया था. जिन्हें जांच के दौरान ही निरस्त कर दिया गया.
साथ ही इनकम टैक्स देने वाले और सरकारी नौकरी में परिजनों के होने के बावजूद आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं का फॉर्म भी रिजेक्ट की गए.