Advertisment

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के 11 हजार से अधिक फार्म रिजेक्ट, इस दिन जारी होगी योजना की किश्त

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की आखिरी लिस्ट शुक्रवार को जारी हो गई है. 11 हजार से अधिक फार्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं

author-image
Bansal news
Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के 11 हजार से अधिक फार्म रिजेक्ट, इस दिन जारी होगी योजना की किश्त

   हाइलाइट्स 

  • योजना के 11 हजार 771 फॉर्म रिजेक्ट

  • कुछ में गलत दस्तावेज का इस्तेमाल किया गया

  • पुरुषों ने भी भरे योजना के फार्म

Advertisment

Mahtari Vandan Yojana:छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की आखिरी लिस्ट शुक्रवार को जारी हो गई है. इस लिस्ट में योजना के 11 हजार 771 फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया है. इन फॉर्म में लोगों ने गलत जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें: MP OBC Reservation Issue: 87-13% के फार्मूले से अब तक 41 परीक्षाओं का रिजल्ट जारी, अब जीएडी के आदेश को HC में चुनौती देने की तैयारी

जिसकी वजह से इन्हें रिजेक्ट किया गया है. कुछ में गलत दस्तावेज का इस्तेमाल किया गया था और कुछ फॉर्म में जिनकी शादी नहीं हुई है उन्होंने भी अप्लाई किया था. 

Advertisment

   70 लाख 26 हजार 352 आवेदन भरे गए

आपको बता दें कि इस योजना (Mahtari Vandan Yojana) का लाभ उठाने के लिए पुरुषों ने भी आवेदन कर दिया था. हालांकि आवेदन की जांच करने के बाद सभी को रिजेक्ट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: कॉकटेल पार्टी में Anant-Radhika का लुक छाया, बॉलीवुड समेत जश्न में शामिल हुईं पॉप सिंगर रिहाना

छत्तीसगढ़ सरकार की इस महत्वाकांशी योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन भरे गए. इनमें से 70 लाख 14 हजार 581 आवेदन जांच में पात्र पाए है. अब 8 मार्च को महतारी वंदन योजना का पहला किश्त जारी किया जाएगा. 

Advertisment

महतारी वंदन योजना के नोडलों के अनुसार सबसे ज्यादा फॉर्म बिलासपुर, कोंडागांव, दुर्ग, रायगढ़ और बलरामपुर में रिजेक्ट हुए. इसी तरह से सबसे कम आवेदन फॉर्म सरगुजा, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, सुकमा और कोरिया और में रिजेक्ट हुए.

   अविवाहित युवतियों ने भी भरे फार्म 

अधिकारियों के अनुसार, ऐसी महिलाएं जो अपने पति के साथ रह रही हैं और उन्होंने परित्यक्ता का सर्टिफिकेट लगाया, इसके अलावा जिन युवतियों की शादी नहीं हुई है और फार्म भर दिया उनके फार्म रिजेक्ट किए गए. 

इसके साथ ही कुछ जिलों में पुरुषों ने भी आवेदन फॉर्म भर दिया था. जिन्हें जांच के दौरान ही निरस्त कर दिया गया.

Advertisment

साथ ही इनकम टैक्स देने वाले और सरकारी नौकरी में परिजनों के होने के बावजूद आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं का फॉर्म भी रिजेक्ट की गए.

Chhattisgarh CG news chahttisgarh news forms reject of mahatari yojna mahatari vandan yojna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें