Advertisment

महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा: अविवाहित लड़की पर हर माह एक हजार रुपए लेने का आरोप, SDM से शिकायत

Mahtari Vandan Scheme Fraud: अविवाहित लड़की पर हर माह एक हजार रुपए लेने का आरोप, उपसरपंच ने SDM से की शिकायत

author-image
BP Shrivastava
Mahtari Vandan Scheme Fraud

Mahtari Vandan Scheme Fraud: छत्तीसगढ़ में सनी लियोन के नाम पर महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी के बाद योजना में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिसमें अविवाहित लड़की को विवाहिता बताकर हर महीने योजना के एक हजार रुपए लेने का आरोप लगा है। इस मामले में ग्राम पंचायत टलनार के उपसरपंच ने एसडीएम (SDM)से शिकायत की है। पूरा मामला जगदलपुर जिले के नगरनार थाना क्षेत्र का है।

Advertisment

महतारी वंदन में 'सनी लियोनी' का नाम

इससे पहले बस्तर में महतारी वंदन योजना में एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से बैंक खाता खोल दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया गया है। आरोपी वीरेंद्र जोशी ने अपना आधार और बैंक खाता नंबर डलवा दिया था और एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से महतारी योजना का लाभ उठा रहा था। मामला उजागर होने के बाद कलेक्टर हरिस एस ने तहसीलदार और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर तालूर गांव भेजा। जांच कराई।

आरोपी वीरेंद्र जोशी गिरफ्तार

इस मामले को लेकर कलेक्टर ने कहा कि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमाती जोशी के आईडी से रजिस्ट्रेशन हुआ था। गांव के वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति ने जालसाजी कर अवैध तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा था। आरोपी द्वारा शासन के साथ धोखाधड़ी करते हुए योजना से मिल रहे लाभ को उठा रहा था। इस मामले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के बाद इससे जुड़े अन्य लोगों पर भी एक्शन लिया गया है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की आईडी से किया गया था रजिस्टर्ड- अधिकारी

बस्तर के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि, महतारी वंदन योजना में सनी लियोनी को मिल रहे हजार रुपए की शिकायत प्राप्त हुई जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला कि, उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है। मामले की जांच किए जाने पर पता चला कि, वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में युवक से बेरहमी: धमतरी में युवक को धान चोरी के आरोप में जमकर पीटा, मौत

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बर्खास्त, दो अन्य निलंबित

वीरेंद्र जोशी के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उसके बैंक खाते को होल्डकर वसूली की भी कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमाती जोशी को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं परियोजना अधिकारी और आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक को निलंबित कर दिया गया है। तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

ये भी पढ़ें: CG में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की कार्यवाही 30 दिसंबर तक पूरी होगी

Advertisment
chhattisgarh news SDM Mahtari Vandan Scheme Mahtari Vandan Scheme Fraud Unmarried Girl
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें