Advertisment

Mahtari Express Liquor Smuggling: महतारी एक्सप्रेस से शराब तस्करी का पर्दाफाश, 16 पेटी देशी शराब बरामद, 53 हजार कीमत

राजनांदगांव में महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस से 16 पेटी देशी शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार, विपक्ष ने सरकार को घेरा।

author-image
Wasif Khan
Mahtari Express Liquor Smuggling: महतारी एक्सप्रेस से शराब तस्करी का पर्दाफाश, 16 पेटी देशी शराब बरामद, 53 हजार कीमत

हाइलाइट्स

  • महतारी एक्सप्रेस से 16 पेटी शराब जब्त

  • आरोपी राहुल साहू पुलिस की गिरफ्त में

  • पूर्व विधायक ने धरना देकर किया विरोध

Advertisment

Mahtari Express Liquor Smuggling: राजनांदगांव जिले में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। यहां महतारी एक्सप्रेस सेवा की एंबुलेंस (Mahtari Express) का इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए किया जा रहा था। छुरिया थाना पुलिस ने दबिश देकर वाहन से महाराष्ट्र निर्मित अवैध देशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image आरोपी इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू[/caption]

एंबुलेंस से मिली शराब की खेप

मामला छुरिया थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम पैरीटोला क्षेत्र में एंबुलेंस के जरिए अवैध शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की और जांच के दौरान महतारी एक्सप्रेस वाहन क्रमांक CG 07 CP 3015 को रोका। तलाशी लेने पर एंबुलेंस से महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब की 16 पेटियां मिलीं। प्रत्येक पेटी में 48 बोतलें रखी गई थीं और प्रत्येक बोतल 180 एमएल का था। इस तरह कुल 138.2 बल्क लीटर शराब जब्त हुई।

Advertisment

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तारी

छुरिया पुलिस ने आरोपी इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू निवासी कल्लूटोला, थाना छुरिया को मौके से गिरफ्तार किया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 53,760 रुपए आंकी गई है। इसके साथ ही जिस बोलेरो वाहन से तस्करी की जा रही थी उसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है। कुल मिलाकर लगभग 6,53,760 रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) और 36 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- CGPSC Scam Update: CBI ने कोर्ट में पेश किया सप्लीमेंट्री चालान, टामन सिंह सोनवानी को बताया घोटाले का मास्टरमाइंड

पूर्व विधायक ने दिया धरना

इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक माहौल भी गरमा गया। जानकारी मिलने पर पूर्व कांग्रेस विधायक छन्नी चन्दू साहू छुरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। वहां बीएमओ को नदारद पाकर उन्होंने नाराजगी जताई और अस्पताल के सामने धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई।

Advertisment

विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने इस घटना को गंभीर बताते हुए सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस जैसी सेवा का उपयोग शराब तस्करी में होना बेहद शर्मनाक है। इस मुद्दे को विधानसभा में उठाकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। साथ ही उन्होंने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी की है।

वहीं, मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ऐसी घटनाओं में कड़ी कार्रवाई होगी। जहां तक कांग्रेस की बात है तो जिस कांग्रेस ने हजारों करोड़ों का शराब घोटाला किया हो उन्हें आरोप लगाने का अधिकार नहीं है।

Chhattisgarh Crime News: पति को था कैरेक्टर पर शक, पत्नी ने व्यक्ति को जिंदा जला दिया, डेढ़ महीने बाद हुआ पर्दाफाश

Advertisment

पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे की बुनियाद पर टिका होता है, लेकिन जब इस रिश्ते में शक की दरारें पड़ने लगे तो नतीजे खतरनाक हो सकते हैं। सूरजपुर जिले के मानी गांव से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने ही पति को जिंदा जला डाला। वजह था पति की ओर से बार-बार पत्नी के चरित्र पर शक करना। डेढ़ महीने बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

rajnandgaon crime news Mahtari Express liquor smuggling Rajnandgaon liquor news Chhattisgarh liquor case illegal liquor Chhattisgarh ambulance liquor smuggling Rahul Sahu liquor case Chhattisgarh police action liquor trafficking case Indian excise law alcohol smuggling case CG liquor news update Rajnandgaon ambulance case political protest liquor case Bhola Ram Sahu statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें