Advertisment

Mahoba District Excise Officer suspended: आबकारी अधिकारी ले रहा था 5 हजार रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा

Mahoba District Excise Officer suspended:  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति पर सख्त रुख अपनाते हुए महोबा जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा को रिश्वतखोरी मामले में निलंबित कर दिया है

author-image
Shaurya Verma
Mahoba District Excise Officer suspended bribery Rajendra prasad verma hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • रिश्वत लेते वीडियो वायरल, महोबा आबकारी अधिकारी निलंबित
  • योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बड़ी कार्रवाई
  • शराब अनुज्ञापियों से जबरन वसूली के आरोप हुए उजागर
Advertisment

Mahoba District Excise Officer suspended: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। महोबा जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया है। इस घटना ने पूरे Excise Department Uttar Pradeshको हिलाकर रख दिया है।

रिश्वत लेते वीडियो वायरल, जांच में दोषी पाए गए 

publive-image

जानकारी के मुताबिक, 26 अगस्त 2025 को महोबा जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह एक शराब दुकान अनुज्ञापी से स्थाई लाइसेंस के नाम पर 5000 रुपये रिश्वत लेते हुए दिख रहे थे। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने मामले का संज्ञान लिया और एडीएम वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश से जांच कराई। जांच रिपोर्ट में अधिकारी को प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया। इसके बाद Excise Minister Nitin Agrawal ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया।

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान 

publive-image

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा कि – “योगी सरकार की Zero Tolerance Policy Against Corruption के तहत महोबा जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा को रिश्वत लेते पाए जाने पर निलंबित किया गया है। प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है।”

Advertisment

शराब दुकान अनुज्ञापियों का आरोप – जबरन वसूली

शहर की कंपोजिट दुकान नंबर-6 के अनुज्ञापी कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्हें पहली बार दुकान आवंटित हुई थी और वह इस व्यवसाय में नए थे। District Excise Officer Rajendra Prasad Verma कई बार दुकान निरस्त करने का भय दिखाकर उनसे रुपये वसूलते थे। एक बार रुपये लेते समय कुलदीप सिंह ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

अनुज्ञापियों का आरोप है कि अधिकारी 12 से 15 हजार रुपये तक की वसूली स्थाई लाइसेंस देने के नाम पर करते थे। 27 अगस्त को भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य नरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में 20 से अधिक शराब दुकानों के अनुज्ञापियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी।

भ्रष्टाचार की पुरानी काली छवि

District Excise Officer Mahoba का यह पहला विवाद नहीं है। 2018 में भी Excise Officer Arvind Kumar को लखनऊ एंटी करप्शन टीम ने दुकानों की प्रतिभूति राशि मांगने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। अब एक बार फिर महोबा का पूरा आबकारी विभाग सवालों के घेरे में आ गया है।

Advertisment

देवरिया निवासी हैं निलंबित अधिकारी

निलंबित अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा देवरिया जिले के निवासी हैं। वह 2023 में महोबा में तैनात हुए थे। शुरुआती कुछ महीनों तक सब सामान्य रहा, लेकिन बाद में उन्होंने नई शराब दुकानों के अनुज्ञापियों से कथित तौर पर अवैध वसूली (Illegal Extortion by Excise Officer) शुरू कर दी थी।

अनुज्ञापियों का उत्पीड़न

कई अनुज्ञापियों ने आरोप लगाया कि अधिकारी उन्हें लाइसेंस निरस्त करने या दुकान बंद करने की धमकी देकर वसूली करते थे। जो लोग रुपये नहीं देते थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी जाती थी।

UP Home Gaurd Bharti 2025: यूपी मे सरकारी नौकरी का मौका! 47 हजार होमगार्ड पदों पर होगी भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Advertisment

UP Home Gaurd Recuitment 2025 44 thousand homegaurd 2314 platoon commander posts vacancy hindi news zxc

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेस के युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोला है।  में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका आने वाला है। राज्य सरकार ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश में होमगार्ड भर्ती 2025 (Home Guard Recruitment 2025) की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसमें करीब 47 हजार पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Mahoba District Excise Officer suspended Mahoba District Excise Officer UP Excise Department Excise Officer Rajendra Prasad Verma Nitin Agarwal Zero Tolerance Policy Yogi Government Bribery Uttar Pradesh Uttar Pradesh Corruption News Liquor Shop License Bribe Mahoba Excise Office
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें