Advertisment

Mahoba Bulldozer SDM Video Viral: महोबा में अतिक्रमण हटाने वाली टीम से महिलाओं की झड़प, SDM ने दी बुलडोजर चढ़ाने की धमकी

Mahoba Bulldozer SDM Video Viral: यूपी के महोबा में अतिक्रमण हटाने वाली टीम से महिलाओं की झड़प हो गई। SDM प्रदीप कुमार ने महिलाओं को बुलडोजर चढ़ाने की धमकी दे डाली।

author-image
Rahul Garhwal
Mahoba Bulldozer SDM Video Viral Pradeep Kumar Encroachment team

हाइलाइट्स

  • महोबा में SDM का वीडियो वायरल
  • अतिक्रमण हटाने वाली टीम से महिलाओं की झड़प
  • SDM ने दी बुलडोजर चढ़ाने की धमकी
Advertisment

Mahoba Bulldozer SDM Video Viral: महोबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में SDM प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ दिख रहे हैं। इस दौरान अतिक्रमण हटाने वाली टीम की महिलाओं से झड़प हुई।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1936097204575625350

SDM बोले- इन पर बुलडोजर चढ़ाओ

वीडियो में नजर आ रहा है कि महिलाएं मानव श्रृंखला बनाकर खड़ी हो गई थीं। एक महिला चरखारी SDM प्रदीप कुमार से कहती है कि चेयरमैन ने तो आधा पहाड़ कब्जा रखा है। वहां जाकर कार्रवाई करो। इस पर SDM कहते हैं कि इन पर चढ़ाओ बुलडोजर। SDM की महिलाओं से झड़प भी होती है।

अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम

SDM प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ 40 साल पुराना कब्जा ढहाने के लिए पहुंचे थे। टीम को देखकर महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। राजस्व विभाग को खूब मशक्कत करनी पड़ी। महिलाओं ने अतिक्रमण हटाने वाली टीम पर पक्षपात के आरोप लगाए।

Advertisment

प्रभारी मंत्री तक पहुंची बात

महोबा जिले के प्रभारी मंत्री एवं नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर 'गुरु' तक भी ये मामला पहुंचा। इसके बाद हड़कंप मच गया। फिलहाल SDM ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।

महिलाओं ने लगाया बदसलूकी का आरोप

महिलाओं का कहना है कि अतिक्रमण का मामला कोर्ट में लंबित था। बिना नोटिस के कार्रवाई की गई। महिलाओं ने कहा कि जब बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया तो अफसरों ने टीम के साथ बदसलूकी की। पुलिस ने उन्हें पीटा और थाने ले गई। एक महिला ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने रंजिश की वजह से कार्रवाई कराई है। कई अवैध कब्जे हैं, लेकिन प्रशासन वहां पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

मेरठ की मुस्कान से भी आगे निकली, मुजफ्फरनगर की मुस्‍कान, प्रेमी के ल‍िए अपने ही दो बच्‍चों को मारा

Muzaffarnagar News:  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने प्रेमी के लिए अपने ही दो मासूम बच्चों को जहर देकर मार डाला। आरोपित महिला मुस्कान ने अपने बच्चों को कीटनाशक मिले रसगुल्ले खिलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी जुनैद अभी फरार है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Uttar Pradesh Bulldozer Uttar Pradesh Mahoba Bulldozer Mahoba Bulldozer SDM Video Viral Mahoba Encroachment Viral Video UP Bulldozer Mahoba Bulldozer SDM Pradeep Kumar SDM Pradeep Kumar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें