/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Mahira-Khan.jpg)
Mahira Khan Wedding: बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान के साथ फिल्म रईस में नजर आई एक्ट्रेस माहिरा खान दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गई है जहां पर एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड सलीम करीम के साथ शादी की है। बता दें, कपल ने एक दूसरे को करीब पांच साल तक डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिलेशन को लेकर यह फैसला किया।
माहिरा-सलीम दोनों हुए इमोशनल
अपनी शादी में लाइट ब्लू कलर के लहंगे में माहिरा खान गजब की खूबसूरत दुल्हन लग रही थीं। दुल्हन के जोड़े में माहिरा को अपने शौहर की तरफ जाते देखा जा सकता है। इस दौरान दूल्हे मियां माहिरा को दुल्हन के लिबास में देख खुशी के मारे आंसू छलकाते नजर आए। शादी का पहला वीडियो माहिरा के मैनेजर अनुशय ताल्हा खान ने शेयर किया है।
दूल्हे सलीम करीम में ब्लैक शेरवानी अपने स्पेशल डे के लिए चुनी। दोनों की जोड़ी काफी जंच रही है।
https://twitter.com/i/status/1708719798442655893
जानिए कौन है माहिरा के हसबैंड
आपको बताते चलें, माहिरा के हस्बैंड सलीम करीम पाकिस्तानी स्टार्टअप सिम्पैस के सीईओ हैं। यह कराची बेस्ड नेटवर्क कैरियर बिल्डिंग है। इसके अलावा बता दें, सलीम संग माहिरा की यह दूसरी शादी है। एक्ट्रेस की पहली शादी 2007 में अली असकरी के साथ हुई थी। 2015 में इनका तलाक हो गया। पहली शादी से मेरा को अजलान नाम का बेटा है।
इस शादी में दोनों के रिश्तेदार और क्लोज फ्रेंड्स ने शिरकत की थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें