/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-10-20-at-6.23.30-PM.jpeg)
नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने बुधवार को कहा कि उसके हाल ही में पेश किए गए मॉडल एक्सयूवी700 की डिलिवरी इस महीने के अंत से शुरू हो जाएगी। पेट्रोल से चलने वाले वाहन की डिलिवरी 30 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि डीजल से चलने वाले मॉडल की डिलिवरी नवंबर के आखिरी हफ्ते से शुरू होगी।
कंपनी ने कहा कि उसने प्रक्रिया शुरू करने के दो सप्ताह में एक्सयूवी 700 की 65,000 बुकिंग हासिल कर ली है। कंपनी ने सात अक्टूबर को मॉडल की बुकिंग शुरू की थी। एमएंडएम ने कहा कि उसने डिलिवरी के लिए एल्गोरिथम-आधारित प्रक्रिया तैयार करने और लागू करने के लिए शीर्ष तीन वैश्विक परामर्श कंपनियों में से एक के साथ भागीदारी की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें