Advertisment

Mahindra Thar: ऑफ-रोड पावर और ऑन-रोड कम्फर्ट का परफेक्ट पैक

Mahindra Thar: महिंद्रा देश की सबसे ट्रस्टेड पैसेंजर कार- एसयूवी कंपनियों में से एक है। महिंद्रा की Bolero,, Scorpio XUV 700 और थार (Thar) जैसी गाड़ियां देश में काफी पॉपुलर हैं।

author-image
Ashi sharma
Mahindra Thar

Mahindra Thar: महिंद्रा देश की सबसे ट्रस्टेड पैसेंजर कार- एसयूवी कंपनियों में से एक है। महिंद्रा की Bolero,, Scorpio XUV 700 और थार (Thar) जैसी गाड़ियां देश में काफी पॉपुलर हैं। देश में इंजन पॉवर, रफ्तार और एवेंचर के साथ ड्राइविंग कंफर्ट के शौकीनों के लिए Mahindra Thar ने एक अलग ही पहचान बनाई है।

Advertisment

https://twitter.com/Mahindra_Auto/status/1902355928210682134

Mahindra Thar एक ऐसी SUV है जो ऑफ-रोडिंग (दुर्गम-कठिन रास्तों) के लिए बनी है, लेकिन इसे शहर के भीड़-भाड़ वाले ट्रैफ्क में भी कंफर्ट के साथ चलाना आसान है। इसका पावरफुल इंजन, बोल्ड-आकर्षक बॉडी और कंफर्टिंग फीचर्स इसे डेली ड्राइविंग और वीकेंड एडवेंचर दोनों के लिए परफेक्ट बनाते हैं।

Mahindra Thar 4×4 System

[caption id="attachment_851269" align="alignnone" width="767"]publive-image Mahindra Thar 4×4 System[/caption]

थार में आपको 4×4 पॉवरफुल सिस्टम मिलता है, जिसे आप चलती गाड़ी में भी ऑन कर सकते हैं। जब आप पथरीले इलाके या कच्चे रास्तों पर जाते हैं तो इसका खास लो-रेंज गियरबॉक्स किफायती साबित होगा। इससे आप कीचड़, पथरीले या पानी से भरे रास्ते के आसानी से पार कर सकते हैं। यह 4×4 पॉवरफुल सिस्टम चलाने में बेहद आसान है।

Advertisment

Mahindra Thar Ground Clearance

[caption id="attachment_851268" align="alignnone" width="746"]publive-image Mahindra Thar Ground Clearance[/caption]

Mahindra Thar जमीन से 226 mm ऊंची है जो पथरीले या ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से चलाई जा सकती है। इससे गाड़ी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है। इसके फ्रंट और रियर बंपर मं 15 mm का डिस्टेंस है, जिसकी वजह से यह चढ़ाई और ढलानों पर भी आसानी से कंफर्ट के साथ चलाई जा सकती है।

Mahindra Thar Suspension

[caption id="attachment_851273" align="alignnone" width="748"]publive-image Mahindra Thar Suspension[/caption]

Advertisment

Thar में ऐसा सस्पेंशन सिस्टम है जो झटकों को कम करता है। चाहे आप गड्ढों, चट्टानों या ऊबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरें, आपको कार के अंदर से ज़्यादा झटके महसूस नहीं होंगे। यह हाईवे पर लंबी ड्राइव के दौरान भी अच्छे कम्फर्ट का अहसास कराती है।

Mahindra Thar Locking Differential

[caption id="attachment_851271" align="alignnone" width="748"]publive-image Mahindra Thar Locking Differential[/caption]

Thar के कुछ वैरिएंट में रियर लॉकिंग डिफरेंशियल भी दिया गया है। रास्ते पर जब इसका एक पहिया फिसलता है या हवा में होता है, तब दोनों पहिए एक साथ घूमते हैं। इससे गाड़ी फंसी हुई जगह से आसानी से निकल जाती है। यह फीचर खासकर दुर्गम रास्तों पर बहुत काम आता है।

Advertisment

Mahindra Thar Engine Options

[caption id="attachment_851272" align="alignnone" width="749"]publive-image Mahindra Thar Locking Differential[/caption]

थार में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं

  • 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन (150 PS पावर)
  • 2.2 लीटर डीजल इंजन (130 PS पावर)

इसमें आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों का ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल ऑटोमैटिक सिटी के लिए बढ़िया है, जबकि डीजल मैनुअल ऑफ-रोड पर पॉवर दिखाता है।

Mahindra Thar Powerful Body and Frame

[caption id="attachment_851274" align="alignnone" width="748"]publive-image Mahindra Thar Powerful Body and Frame[/caption]

थार एक मजबूत बॉडी और लैडर फ्रेम पर बनी है। इससे गाड़ी ऑफ-रोडिंग में झुकती या फिसलती नहीं है। इसकी बॉडी वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है, जिससे गाड़ी धूल भरे कच्चे रास्ते पर भी अंदर से साफ-सुथरी रहती है।

Mahindra Thar Traction Control Features

[caption id="attachment_851276" align="alignnone" width="749"]publive-image Mahindra Thar Traction Control Features[/caption]

Thar में हिल-होल्ड कंट्रोल और हिल-डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं। इससे चढ़ाई या ढलान पर गाड़ी को संतुलित रखना आसान होता है। इसे चलाने में आपको ज्यादा ड्राइविंग स्किल की जरूरत नहीं पड़ती। बस इस मोड को ऑन कर आराम से गाड़ी चलाना है।

Mahindra Thar Tires and Alloy Wheels

[caption id="attachment_851270" align="alignnone" width="751"]publive-image Mahindra Thar Tires and Alloy Wheels[/caption]

Mahindra Thar में 18-इंच के अलॉय व्हील्स और चौड़े टायर्स मिलते हैं। ये ऑफ-रोडिंग के लिए पॉवरफुल होते हैं और शहर की सड़कों पर भी स्मूद राइड देते हैं। इनसे फिसलन भरी सतह पर भी गाड़ी आसानी से चलती है।

Mahindra Thar Off-Road Display and Meter

[caption id="attachment_851275" align="alignnone" width="749"]publive-image Mahindra Thar Off-Road Display and Meter[/caption]

थार में एक खास ऑफ-रोड डिस्प्ले मिलता है जिसमें 4×4 मोड, डिफरेंशियल लॉक और गाड़ी की ढलान का एंगल दिखता है।

महिंद्रा थार रॉक्स में 650 मिमी पानी भरे रास्ते में उतरने की क्षमता है। थार रॉक्स में 650 मिमी की वॉटर वेडिंग गहराई है। इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि गाड़ी कितने गहरे पानी से गुजर सकती है।

Mahindra Thar Soft-Top and Hard-Top Option

[caption id="attachment_851267" align="alignnone" width="765"]publive-image Mahindra Thar Soft-Top and Hard-Top Option[/caption]

थार में आपको सॉफ्ट-टॉप रूफ और हार्ड-टॉप रूफ दोनों ऑप्शन मिलते हैं। मौसम और मूड के हिसाब से आप रूफ को खोल या हटा सकते हैं। इसके बावजूद इसमें सेफ्टी का ध्यान रखा गया है।

Mahindra Thar specifications 

SpecificationDetails
  Engine Options   2.0L Turbo Petrol (150 PS), 2.2L Diesel (130 PS)
  Transmission  6-speed Manual & 6-speed Automatic
  Drive Type  4×4 with Shift-on-the-fly
  Ground Clearance  226 mm
  Suspension System  Advanced suspension for reduced shock on rough terrain
  Differential  Rear Locking Differential (in selected variants)
  Body Structure  Ladder Frame Chassis, Waterproof & Dustproof Body
  Traction Features  Hill-Hold Control, Hill-Descent Control
  Wheels & Tyres  18-inch Alloy Wheels with Wide Tyres
  Off-Road Display  Shows 4×4 Mode, Differential Lock, Inclination Angle
  Water Wading Capacity  Up to 650 mm
  Roof Options  Soft Top & Hard Top
  City Comfort  Easy handling in urban traffic with auto gearbox option
  Off-Road Capability Designed for mud, rocks, and water crossings with low-range gearbox

( Advertorial )

Mahindra Thar Mahindra Thar features engine options ground clearance and top features for an adventurous ride. Thar SUV Thar 4x4 system Thar engine options off-road SUV Thar ground clearance Thar petrol Thar diesel Thar automatic Thar manual Thar safety features महिंद्रा थार Mahindra Thar SUV थार ऑफ-रोडिंग थार फीचर्स महिंद्रा थार इंजन थार 4x4 महिंद्रा थार सस्पेंशन महिंद्रा थार डीजल महिंद्रा थार पेट्रोल महिंद्रा थार कीमत थार ऑटोमैटिक थार मैनुअल थार सेफ्टी फीचर्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें