Advertisment

Mahindra Thar Rox: इंतजार हुआ खत्‍म,  महिंद्रा ने किया धमाका! कम कीमत में लॉन्च की 5 दरवाजों वाली थार, जानें फीचर्स

Mahindra Thar Rox: भारत की कार बनाने वाली दिग्‍गज कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने मार्केट में बड़ा धमाका कर दिया है। कंपनी ने स्‍वतंत्रता दिवस

author-image
Aman jain
Mahindra Thar Rox

Mahindra Thar Rox

Mahindra Thar Rox: भारत की कार बनाने वाली दिग्‍गज कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने मार्केट में बड़ा धमाका कर दिया है। कंपनी ने स्‍वतंत्रता दिवस के 1 दिन पहले अपनी शानदार थार (Mahindra Thar Rox) को बेहद कम कीमत में लॉन्‍च कर दिया है।

Advertisment

इस नई चमचमाती कार में आपको 5 दरवाजे देखने को मिलने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने इसमें बहुत सारे फीचर्स दिए हैं। ग्राहकों को लंबे समय से इसका इंतजार था। इस SUV को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्‍शन के साथ लॉन्‍च किया है।

https://twitter.com/Mahindra_Thar/status/1823772289953071391

चौकाने वाली बात ये है कि कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट में भी एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स को शामिल किया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1823975661972939088

आइए हम आपको इस शानदार थार (Mahindra Thar Rox) के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशन की जानकारी डिटेल में देते हैं।

Advertisment

publive-image

नई थार रॉक्स 2024 का केबिन और खास फीचर

Mahindra Thar Rox 2024 के केबिन में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इसमें नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, फुल्ली डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स और डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री के साथ कई अन्‍य फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं।

publive-image

Mahindra Thar Rox 2024 का डिजाइन

Thar Rox 2024 में आपको नई ग्रिल, C-शेप्ड LED DRL, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, सर्कुलर फॉग लैंप्स, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और रियर-डोर-माउंटेड हैंडल के साथ और भी छोटे-छोटे कई फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। कार के पीछे की तरफ इसमें रेक्टेंगल एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट पर माउंटेड स्पेयर व्हील कार के डिजाइन को और सुंदर बना रहा है।

publive-image

Mahindra Thar Rox 2024 का खास इंजन

Mahindra Thar Rox 2024 के इंजन के पावरट्रेन की बात की जाए तो आपको इसमें 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर, एमस्टैलियन टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 160bhp की पावर और 330nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Advertisment

publive-image

इसके अलावा 2.2 लीटर, 4-सिलेंडर, एमहॉक डीजल इंजन का भी ऑप्‍शन देखने को मिलने वाला है। ये 150bhp की पावर और 330nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कस्टमर इस शानदार कार को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में से अपने लिए चुन सकते हैं

publive-image

Mahindra Thar Roxx 2024 के वेरिएंट्स और कीमत

वेरिएंट्स

फ्यूल 

ट्रांसमिशन

कीमत (एक्स-शोरूम)

Thar Roxx MX1पेट्रोलमैनुअल12.99 लाख रुपये
Thar Roxx MX1डीजलमैनुअल13.99 लाख रुपये

यह भी पढ़ें- AI Voice Scam के जरिए युवक से पिता की आवाज में की बात, ठग लिए 40 हजार रुपए, देखें Video!

Advertisment
Mahindra Thar Roxx Mahindra Thar Roxx launched Mahindra Thar Roxx price Mahindra Thar Roxx engine Mahindra Thar Roxx specifications Mahindra Thar Roxx features महिंद्रा थार रॉक्स महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च महिंद्रा थार रॉक्स कीमत महिंद्रा थार रॉक्स इंजन महिंद्रा थार रॉक्स स्पेसिफिकेशन महिंद्रा थार रॉक्स फीचर्स Mahindra Thar Roxx SUV Launched Mahindra Thar Roxx mileage Mahindra Thar Roxx Variants Mahindra Thar Roxx details Mahindra Thar Roxx gallery
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें