Advertisment

Mahindra Scorpio N EMI: बस 1 लाख की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Mahindra Scorpio N? जानें क्या है EMI का हिसाब

Mahindra Scorpio N EMI: अगर आप शुरुआत में 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट (Down Payment) करते हैं और चार साल का लोन लेते हैं, तो 9.8% की ब्याज

author-image
anurag dubey
Mahindra Scorpio N EMI

हाइलाइट्स 

  • सबसे पॉपुलर एसयूवी है महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
  • एक्स-शोरूम प्राइस 13.99 लाख से 25.15 तक जाती है
  • अपनी रोड प्रेजेंस के कारण सबसे पॉपुलर है स्कॉर्पियो एन
Advertisment

Mahindra Scorpio N EMI:  हिंदुस्तान की सबसे पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) को पावरफुल और शानदार  एसयूवी (SUV) में आंका जाता है। इस एसयूवी में 6-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में आती है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में पेट्रोल  और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में मौजूद हैं। इसे खरीदने पर आपको कितनी EMI (EMI), लोन (Loan) और डाउन पेमेंट (Down Payment) करनी होगी, यहां पूरी जानकारी पढ़ें।

publive-image

अगर बात की जाए तो इसकी एक्स-शोरूम प्राइस (Ex-showroom Price) 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 25.15 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के Z2 पेट्रोल वेरिएंट (Z2 Petrol Variant) को खरीदने की सोच रहे हैं, जिसकी कीमत 16.61 लाख रुपये है, तो आपको लगभग 14.95 लाख रुपये का लोन (Loan) मिल जाएगा। EMI (ईएमआई) आपके लोन की अवधि और ब्याज दर पर निर्भर करेगी।

यह भी पढ़ें: UP NEWS: फर्जी चोरी, ब्लेड से खुद पर हमला और गहनों का मोह, इटावा के इस केस ने पुलिस का भी सिर चकरा दिया.!

Advertisment

Z2 पेट्रोल वेरिएंट पर EMI का हिसाब

अगर आप महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के Z2 पेट्रोल वेरिएंट (Z2 Petrol Variant) को खरीदने की सोच रहे हैं, जिसकी कीमत 16.61 लाख रुपये है, तो आपको लगभग 14.95 लाख रुपये का लोन (Loan) मिल जाएगा। EMI (ईएमआई) आपके लोन की अवधि और ब्याज दर पर निर्भर करेगी।

1 लाख रुपये डाउन पेमेंट पर EMI

अगर आप शुरुआत में 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट (Down Payment) करते हैं और चार साल का लोन लेते हैं, तो 9.8% की ब्याज दर पर आपकी मासिक EMI करीब 39,461 रुपये होगी।

2 लाख रुपये डाउन पेमेंट पर EMI

अगर आप 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट कर देते हैं, तो पांच साल के लोन पर EMI करीब 30,915 रुपये प्रति माह होगी। ब्याज दर यहां भी 9.8% ही रहेगी।

Advertisment

6 साल की लोन अवधि का विकल्प

अगर आप EMI को और कम रखना चाहते हैं, तो लोन की अवधि 6 साल तक बढ़ा सकते हैं। इस स्थिति में हर महीने करीब 26,933 रुपये चुकाने होंगे।

3 लाख रुपये डाउन पेमेंट पर फायदा

जिन लोगों के पास शुरुआत में ज्यादा पैसे हैं, उनके लिए 3 लाख रुपये डाउन पेमेंट करना फायदेमंद साबित हो सकता है। इस स्थिति में 5 साल के लोन पर EMI सिर्फ 25,091 रुपये प्रतिमाह होगी।

publive-image

आखिर क्यों बन रही है लोगों की पहली पसंद?

स्कॉर्पियो एन सिर्फ लुक्स (Looks) और पावरफुल इंजन (Powerful Engine) की वजह से ही नहीं, बल्कि अपने मजबूत रोड प्रेजेंस (Road Presence) और बेहतर फीचर्स (Features) की वजह से भी परिवारों और युवाओं की पहली पसंद बन गई है। EMI और लोन के इतने सारे विकल्प होने से इसे खरीदना और भी आसान हो गया है।

Advertisment

Fake Deputy CM Arrest: सूरत रेलवे स्टेशन पर फर्जी डिप्टी सीएम का खेल, सतना का आरोपी युवक गिरफ्तार

गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने खुद को मध्य प्रदेश का डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला बताकर रेलवे अधिकारियों को धमकाने की कोशिश की, लेकिन आरपीएफ की सतर्कता ने उसके पूरे फर्जीवाड़े को बेनकाब कर दिया। सतना का रहने वाला 21 वर्षीय रणजीत यादव को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) स्कॉर्पियो एन EMI (Scorpio N EMI) महिंद्रा कार लोन (Mahindra Car Loan) स्कॉर्पियो डाउन पेमेंट (Scorpio Down Payment) महिंद्रा स्कॉर्पियो कीमत (Mahindra Scorpio Price) Z2 पेट्रोल वेरिएंट (Z2 Petrol Variant)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें