Mahindra E-Thar: महिन्द्रा (Mahindra) अपने थार को इलेक्ट्रिक वर्जन Thar.E के रूप में लाने की तैयारी कर रही है। साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हुए इवेंट में महिन्द्रा ने इसको लेकर लुक भी जारी किया है। थार का इलेकिट्रक अवतार जिम्नी को सीधी टक्कर देगा।
कंपनी ने हाल ही में एक टीजर जारी किया है, जिसमें स्कॉर्पियो एन पिक-अप के समान कई कॉन्सेप्ट डिटेल्स की झलक मिली है, जिन्हें इवेंट में भी प्रदर्शित किया जाएगा। नई Thar.e मौजूदा थार वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित नहीं होगी, बल्कि यह इसके बोर्न इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आधारित है और जो खूबियों से लैस है।
Transcend the ordinary and journey into the future with the Mahindra THAR.e! With sleek lines plucked from the cosmos and power that defies gravity, this electric vehicle is your ticket to a new era of mobility that's light years ahead.#MahindraSA #GoGlobal #Futurescape pic.twitter.com/Zu8qLORsIu
— Mahindra South Africa (@Mahindra_SA) August 15, 2023
महिंद्रा ने थार.ई के संबंध में फिलहाल अधिक डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसमें मौजूदा थार की तुलना में बहुत सारे अंतरों के साथ इसके मूल डिजाइन के साथ बहुत अधिक छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा और इसमे अधिक अच्छी रेंज भी मिलेगी।
कंपनी के अध्यक्ष ने दी जानकारी
महिंद्रा एंड महिंद्रा को महाराष्ट्र के चाकन में बनने वाले अपने कारखाने में 2027 से 2029 तक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उत्पादन सालाना दो लाख इकाई तक पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी के अध्यक्ष (वाहन क्षेत्र) विजय नाकरा ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें:
BJP की सूची में मालवा-निमाड़ पर फोकस, इनके बीच हो सकता है मुकाबला
बीजेपी की पहली लिस्ट में 5 महिला प्रत्याशियों के नाम शामिल, जानिए किसको कहां से मिला टिकट
एमपी कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल को हटाया, अब यह होंगे नए प्रभारी
भगवान चिंतामन गणेश की धर्मस्थली सीहोर विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मूड…