/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/thar-scorpio-.webp)
हाइलाइट्स
- बोलेरो पर ₹2.56 लाख का फायदा
- थार पर ₹1.55 लाख की छूट
- स्कॉर्पियो पर ₹1.96 लाख की बचत
Mahindra Car Discounts: फेस्टिव सीजन से पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि उसके कई पॉपुलर मॉडलों पर ₹2.56 लाख तक की छूट दी जाएगी। बोलेरो, स्कॉर्पियो, थार और XUV700 जैसी गाड़ियां इस ऑफर में शामिल हैं। इस कदम से त्योहारी सीजन में ग्राहकों की डिमांड और बढ़ने की उम्मीद है।
बोलेरो और बोलेरो नियो सबसे किफायती
कंपनी ने सबसे ज्यादा फायदा बोलेरो और बोलेरो नियो पर दिया है। इन मॉडलों की शुरुआती कीमत अब ₹8.79 लाख रह गई है। कीमत में ₹1.27 लाख की कटौती और ₹1.29 लाख के ज्यादा फायदे के साथ कुल ₹2.56 लाख की बचत हो रही है।
थार और थार रॉक्स पर ऑफ-रोडिंग डील
थार की शुरुआती कीमत अब ₹10.32 लाख हो गई है। इसमें ₹1.35 लाख कीमत घटाई गई है और ₹20,000 का अतिरिक्त फायदा दिया गया है। इस तरह कुल ₹1.55 लाख की छूट ग्राहकों को मिलेगी। वहीं, थार रॉक्स पर भी ₹1.53 लाख का लाभ उपलब्ध है।
XUV700 और XUV 3XO पर बड़ा फायदा
प्रीमियम SUV XUV700 की शुरुआती कीमत ₹13.19 लाख कर दी गई है। इसमें ₹1.43 लाख कीमत कम की गई है और ₹81,000 अतिरिक्त छूट दी जा रही है। कुल मिलाकर ₹2.24 लाख तक की बचत होगी। वहीं, नई XUV 3XO पर ₹2.46 लाख तक का लाभ ग्राहकों को मिलेगा, जिससे यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में और मजबूत हो जाएगी।
स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन पर ऑफर
स्कॉर्पियो क्लासिक पर ₹1.96 लाख का फायदा और स्कॉर्पियो एन पर ₹2.15 लाख तक का लाभ ग्राहकों को मिलेगा। कीमत में कटौती और अतिरिक्त ऑफर्स के साथ यह बड़ी SUVs खरीदने वालों के लिए अच्छा अवसर है।
फेस्टिव सीजन में सेल बढ़ने की उम्मीद
महिंद्रा का यह कदम त्योहारी सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए है। ऑटोमोबाइल सेक्टर के जानकारों का मानना है कि कीमतों में इस कटौती से कंपनी की सेल में जबरदस्त इजाफा हो सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bolero.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/scorpio.webp)
चैनल से जुड़ें