Mahindra BE 6e Topspeed: महिंद्रा ने मंगलवार 26 नवंबर को भारत में अपनी इलेक्ट्रिक सीरीज की कार BE 6e को लॉन्च किया। इस कार को जबरदस्त तरीके से रेसिंग ट्रेक पर स्टंट करके पेश किया गया। महिंद्रा BE 6e कई फीचर्स से लैस है और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है।
कार एक इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है जो 282 bhp की पावर और 380 Nm का टॉर्क पैदा करती है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक कार बनाती है।
जब से यह कार बाजार में आई है, कंपनी इसे टेस्ट ड्राइव के लिए भी पेश कर रही है। इस कार की स्पीड और परफॉर्मेंस टेस्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में इस कार की टॉप स्पीड का खुलासा हुआ है।
कितनी है महिंद्रा BE 6e की टॉप स्पीड?
इस कार की टॉप स्पीड का वीडियो IndianTorq नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। स्पीड टेस्ट के लिए महिंद्रा के वाहन परीक्षण ट्रैक में कार को तेज गति से चलाया गया।
महिंद्रा BE 6e (Mahindra BE 6e features) की खास तौर पर इसके डिजाइन के लिए तारीफ हो रही है। विशेषज्ञ इस कार के एयरोडायनामिक डिजाइन की तारीफ कर रहे हैं। अपने डिजाइन की वजह से यह कार तेज रफ्तार में भी काफी स्थिर रहती है, जिससे ड्राइवर को कार चलाने में पूरा भरोसा मिलता है।
हाई-स्पीड टेस्ट (BE 6e performance test) में इस कार की टॉप स्पीड 202 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई। वीडियो के मुताबिक, स्पीड 202 किमी/घंटा से ऊपर नहीं जा रही है, यानी कार की स्पीड पर एक सीमा लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें- WhatsApp में आया कमाल का फीचर: TEXT में बदल जाएगा वॉयस नोट, जानिए कैसे करता है काम?
महिंद्रा BE 6e के स्पेसिफिकेशन
Mahindra BE 6e को 59KWH और 79KWH के दो बैटरी (Mahindra BE 6e battery) पैक मॉडल में लॉन्च किया गया है। DC 175KW फास्ट चार्जर से कार 20 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
सुरक्षा के लिए गाड़ी में 6 एयरबैग, एडीएएस लेवल 2 प्लस और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। महिंद्रा (Mahindra BE 6e range) BE 6e की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये है।
महिंद्रा BE 6e के इंटीरियर की बात करें तो इसमें डबल इंटीग्रेटेड स्क्रीन के साथ दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और स्टीयरिंग व्हील में BE लोगो दिया गया है।
इसका केबिन थीम ब्लैक एंड व्हाइट है। Mahindra BE 6e की रेंज की बात करें तो फुल चार्ज पर इसकी अधिकतम रेंज 682 KM है।
यह भी पढ़ें- Nissan अब हो जाएगी भारत में बंद: अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही जापानी कार कंपनी