शादी से नाखुश महिमा चौधरी और उनकी दर्दनाक आपबीती, जानिए बेटी और पति के बारे में सबकुछ
महिमा चौधरी आज 13 सितंबर को अपना 52वां बर्थडे मना रही हैं। इस मौके पर आपको उनकी निजी जिंदगी के बारे में आपको बताते हैंएक्ट्रेस बहुत हीदुख और दर्दसेगुजरी और जानलेवाएक्सीडेंटकेबारे में... आपको बता दें महिमा को जबसुभाषघईने 'परदेस' सेफिल्मों में लॉन्चकिया था। पहलीहीफिल्मसेमहिमाछागई थीं। लेकिनअच्छे-खासेकरियरपरजानलेवाएक्सीडेंट के बादब्रेकलगगया। चेहराबुरी तरह बिगड़गया था। तबमहिमाचौधरी को चेहरेकीसर्जरीकरानीपड़ी थी। वहीं 2006 में महिमानेबॉबीमुखर्जीसेगुपचुपशादीकरली। बॉबीकोलकाताकेरहनेवालेहैं और जाने-मानेआर्किटेक्ट और देशकेमशहूरइंटीरियरडिजाइनरहैं। बॉबीमुखर्जीकीमहिमाचौधरीसेयहदूसरीशादी थी। पहलीपत्नीसे उन्होंने तलाकलेलिया था। एक्ट्रेसनेअपनीशादीकेबारे में खुलकरतभीबताया, जबउनकीबेबीबंपवालीतस्वीरेंवायरलहुईं। साल 2007 में महिमाचौधरीनेबेटीअरियाना को जन्मदिया। साल 2007 के बाद महिमा और बॉबीकेबीचसबकुछठीक था। लेकिन इसके बादसेदिक्कतेंशुरू हो गईं। उनके और पतिकेबीचकईइशू थे, जिनकेबारे में वहघरवालों को भीनहीं बता पाई थीं। एक्ट्रेसनेकहा था, 'आप चाहकरभीमां-बाप को नहींबतातेहैं। महिमानेबताया था कि उन्होंने खुदहीअरियाना को पाला, और पतिकासपोर्टनहींमिला। वहजबभीकिसीइवेंट या शोकेलिएजातीं, तो बेटी को मांके घर छोड़तीं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें