Advertisment

Mahila Congress: कांग्रेस की महिला ब्रिगेड ने शिवराज सरकार को घेरने का बनाया प्लान, सड़कों पर उतरकर करेंगे प्रदर्शन

Mahila Congress: कांग्रेस की महिला ब्रिगेड ने शिवराज सरकार को घेरने का बनाया प्लान, सड़कों पर उतरकर करेंगे प्रदर्शन Mahila Congress: The women's brigade of Congress has made a plan to surround the Shivraj government, will perform on the streets

author-image
Bansal News
Mahila Congress: कांग्रेस की महिला ब्रिगेड ने शिवराज सरकार को घेरने का बनाया प्लान, सड़कों पर उतरकर करेंगे प्रदर्शन

भोपाल। प्रदेश में बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस अब शिवराज सरकार को घेरने का प्लान बना रही है। इसके लिए महिला कांग्रेस की ब्रिगेड भी तैयार हो गई है। विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पूरी तैयारी में जुटी है। भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की इसको लेकर ट्रेनिंग चल रही है। ट्रेनिंग के बाद कांग्रेस की यह महिला ब्रिगेड सितंबर महीने में सड़कों पर उतरकर जनता के बीच जाकर शिवराज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में महिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को धरना प्रदर्शन करने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। साथ ही महिला कांग्रेस ने लीगल सेल, सोशल मीडिया सेल और आईटी सेल भी बनाई है।

Advertisment

कांग्रेस की यह महिला ब्रिगेड शिवराज सरकार को घेरने के लिए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने इसकी जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि हमारे 10 संभाग में से बचे 4 संभाग की बैठक की जा रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन को लेकर पूरी योजना बनाई है। जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में मंहगाई और बेरोजगारी से आम जनता का हाल बेहाल हैं। इसी को लेकर हम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए हम जनता के बीच जाएंगे और विपक्ष का धर्म निभाएंगे।

भोपाल दफ्तर में जारी है प्रेक्टिस
महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने बताया कि अगले महीने से हमारी महिला ब्रिगेड सड़कों पर उतरेगी। इसको लेकर धरना प्रदर्शन समेत अन्य प्रदर्शनों की ट्रेनिंग कांग्रेस कार्यालय में चल रही है। प्रैक्टिस के बाद हमारे कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे। प्रदेश में बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन करेंगे। जायसवाल ने इंदौर में चूड़ीवाले की पिटाई वाले मामले पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं बढ़ गईं हैं। भोपाल और इंदौर इस तरह की घटनाओं का गढ़ बनता जा रहा है। प्रदेश में इस तरह के मामलों से माहौल खराब हो रहा है।

Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार MP news protest shivraj government शिवराज सरकार PCC MPCC training MP NEWS-Womens brigade of Congress कांग्रेस महिला ब्रिगेड ट्रेनिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें