/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/CG-Mahila-Congress-Protest.jpg)
CG Mahila Congress Protest: छत्तीसगढ़ में महिला कांग्रेस ने रेप और महिलाओं पर हो रहे अपराधों के खिलाफ प्रदर्शन किया। वे मुख्यमंत्री निवास की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके पहले रायपुर के पुराने कांग्रेस भवन में सैकड़ों महिलाएं जमा हुईं और कई कार्यकर्ता रेप पीड़िता बनकर पहुंचीं। बाद में महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन समाप्त किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें: CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने किए IAS-IFS अधिकारियों के ट्रांसफर, जानें किसे मिली कौनसी जिम्मेदारी
पुलिस ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उसे तोड़ दिया और आगे बढ़ीं। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों पक्षों में धक्कामुक्की हुई। आकाशवाणी चौक पर महिला कार्यकर्ताओं को रोका गया।
प्रदेश में बीजेपी की स्थिति खराब: बघेल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी की स्थिति खराब है। महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं के साथ अनाचार की घटना हो रही है और दुर्भाग्यजनक बात यह है कि सरकार बलात्कारियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
9 महीने की सरकार ने महिलाओं की जिंदगी बर्बाद की: बैज
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि इस नौ महीने की सरकार ने महिलाओं की जिंदगी बर्बाद कर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता ने चुना है, इसलिए महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सरकार दिल्ली और नागपुर से चल रही है, लेकिन सरकार कोई जवाब नहीं देती है। उन्होंने कहा कि सरकार को लाठी मारने और एफआईआर करने का शौक है, लेकिन उन्हें 5 साल में थक जाएंगे एफआईआर लिखते-लिखते और लाठी मारते-मारते।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/09/10/whatsapp-image-2024-09-10-at-12540-pm_1725955367.jpg)
कल सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी कांग्रेस
कांग्रेस सीमेंट के दामों में वृद्धि के विरोध में जल्द ही सड़क पर उतरेगी। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सभी जिलों में 11 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें लोगों को दामों में वृद्धि के बारे में जानकारी दी जाएगी।
वहीं कांग्रेस 12 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में सीमेंट के दामों में वृद्धि के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी। इससे पहले, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने सरकार को घेरते हुए सवाल खड़े किए थे। इससे पहले कांग्रेस ने 3 सितंबर को मौन प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में छलका जाम: छात्राओं ने क्लासरूम में की बीयर पार्टी, वीडियो वायरल हुआ तो मचा हंगामा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें