Arjun Rampal Daughter Video: बॉलीवुड की ताजातरीन खबरों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर बीते दिन मुंबई में ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ के लग्जरी मॉल में इवेंट आयोजित हुआ। इस मौके पर कई सेलेब्स पहुंचे है तो वहीं कई अनसीन जोड़ियां भी सबसे सामने आई।
इस दौरान अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल (Mahikaa Rampal) का बॉयफ्रेंड संग वीडियो वायरल हो रहा है।
जानिए वीडियो में क्या आया नजर
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अर्जुन रामपाल की बड़ी बेटी माहिका रामपाल (Mahikaa Rampal) अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांत महाजन (Vedant Mahajan) के साथ नजर आई। इस दौरान दोनों के आउटफिट की बात की जाए तो, माहिका ने ब्लू कलर के थाई हाई लिस्ट गाउन पहना है तो वहीं पर वेदांत भी ब्लू एंड ब्लैक आउटफिट में नजर आए। दोनों ने मीडिया में खूब पोज भी दिए।
Vedant Mahajan with Arjun Rampal's daughter, Mahikaa Rampal. #VedantMahajan #MahikaaRampal pic.twitter.com/jklRAy9E7i
— Filmyape (@Filmyape) October 31, 2023
वीडियो पर यूजर्स ने दिए रिएक्शन
यहां पर सामने आए वीडियो पर यूजर्स ने जमकर रिएक्शन दिए है। जहां पर सब अर्जुन रामपाल की बेटी को देखकर चौंक गए और कहा, ये अचानक से कब इतनी बड़ी हो गई। वहीं पर अन्य यूजर ने लिखा, जब तक मैंने कैप्शन नहीं पढ़ा, मुझे लगा कि यह सिद्धांत चतुर्वेदी और पलक तिवारी हैं। कई यूजर ने लिखा, यह रिया कपूर की तरह लग रही है।
आपको बता दें, माहिका, अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया की बड़ी बेटी हैं। जिसकी उम्र 21 साल की है तो वहीं पर लंदन में एक फिल्म स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। वही उनके दोस्त वेदांत महाजन एक बिजनेसमैन हैं। वेदांत महाजन 25 साल के एंटरप्रेन्योर हैं, जो अपने दोस्त मानक ढींगरा और मोहित रावल के साथ इवेंट मैनेजमेंट कंपनी एमवीएम एंटरटेनमेंट के को-ऑनर हैं।
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh News: प्रदेश में धान खरीदी का शुभारंभ, हर जिले में सेंटर, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
MP Elections 2023: ‘बहन-बेटियों का सम्मान करना नहीं जानते कांग्रेस नेता’ चौहान ने दिया बड़ा बयान