Advertisment

Mahie Gill Second Marrige: एक्ट्रेस माही ने आखिर किसके संग रचाई दूसरी शादी ! 2019 में किया था मां बनने का खुलासा

एक्ट्रेस माही गिल ने एक्टर-एंटरप्रेन्योर रवि केसर से दूसरी शादी की है। जहां पर इससे पहले एक्ट्रेस ने एक बेटी की मां होने का खुलासा किया था।

author-image
Bansal News
Mahie Gill Second Marrige: एक्ट्रेस माही ने आखिर किसके संग रचाई दूसरी शादी ! 2019 में किया था मां बनने का खुलासा

मुंबई। Mahie Gill Second Marrige  बॉलीवुड की खबरों में एक्ट्रेस इलियाना के प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद अब एक्ट्रेस माही गिल के शादी रचाने की खबर सामने आ रही है जहां पर एक्ट्रेस माही गिल ने एक्टर-एंटरप्रेन्योर रवि केसर से दूसरी शादी की है। जहां पर इससे पहले एक्ट्रेस ने एक बेटी की मां होने का खुलासा किया था।

Advertisment

सामने आई ये रिपोर्ट

यहां पर सामने आई रिपोर्ट में खुलासा किया है कि, माही गिल ने गुप-चुप शादी एक्टर-एंटरप्रेन्योर रवि केसर से शादी की है। दोनों ने साल 2019 में आई डिजिटल सीरीज ‘फिक्सर’ में काम किया था। इस रिपोर्ट में कहा गया है माही ने खुद कंफर्म करते हुए कहा, 'मैंने उनसे शादी की है। बताया जा रहा है कि, वे शादी के बाद मुंबई से दूर गोवा में शिफ्ट हो गई है। गोवा में वह पति और बेटी वेरोनिका के साथ रह रही है। दोनों ने कब शादी की इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

फिल्म देव डी से की थी फिल्मी दुनिया की शुरूआत

आपको बताते चलें कि, एक्ट्रेस ने फिल्म 'देव डी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने पर्दे पर एक से बढ़कर एक किरदार निभाए। वहीं पर साहेब बीबी में उनकी अदाकारी काफी पसंद की गई थी। इसे लेकर ही खबर है उन्होंने अपनी पहली शादी साल 1992 में पंजाब के एक बिजनेसमैन के बेटे से की थी जो फिल्मी दुनिया में आने से पहले की थी लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। इन दिनों उन्हे किसी फिल्म में नहीं देखा गया है।

Mahie gill mahie gill and ravi kesar bollywood mahie gill daughter mahie gill films mahie gill husband mahie gill marriage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें