मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार दो दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है अशोकनगर में भी 2 दिन बारिश हो रही है। बारिश के चलते अशोकनगर जिले के नदी नाले उफान पर हैं। इसी दौरान बीती रात एक बड़ी घटना सामने आई है। विदिशा रोड पर सावन गांव की पुलिया पर पानी करते हुए एक गाड़ी नाले मे बह गई। गाड़ी में महिदपुर गांव के सरपंच सवार थे।
महिदपुर गांव के निवर्तमान सरपंच ब्रजेन्द्र सिंह यादव अपने चार साथियों के साथ भोपाल से लौट रहे थे। उसी दौरान 1ः30 बजे सावन पुलिया को पार करते समय उनकी गाड़ी अचानक नाले में बह गई जिसमें 5 लोग सवार थे। तीन लोग गाड़ी से बाहर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचा पाए। लेकिन सरपंच बह गए। इसके बाद सुबह प्रशासन की टीम ने घटनास्थल से करीब 60 किलोमीटर दूर महिदपुर सरपंच बृजेंद्र यादव के शव को नाले से बाहर निकाला। जिसके बाद सरपंच को तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वही महेंद्र सिंह रघुवंशी अभी भी लापता हैं।
सरपंच की मौत को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने दुख जताया है। उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अशोकनगर के ग्राम महिदपुर में सीएम राइज स्कूल हेतु भूदान करने वाले निवर्तमान सरपंच श्री बृजेंद्र सिंह रघुवंशी जी के असमय काल कवलित होने का दारुण समाचार प्राप्त हुआ है। प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
अशोकनगर के ग्राम महिदपुर में सीएम राइज स्कूल हेतु भूदान करने वाले निवर्तमान सरपंच श्री बृजेंद्र सिंह रघुवंशी जी के असमय काल कवलित होने का दारुण समाचार प्राप्त हुआ है। प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
।।ॐ शान्ति।।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 22, 2022