Maheshwari Community: दुनिया में भारत जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा देश बना गया है। सरकार जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन अभियान चला रही है। ‘हम दो हमारे दो’, ‘छोटा परिवार सुखी परिवार’ जैसे नारे गढ़े गए हैं। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में माहेश्वरी समाज ने जनसंख्या बढ़ाने की अनोखी पहल शुरू की है। समाज दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले माहेश्वरी समाज की दंपति को 51 हजार की FD देगा। देशभर में अपने समाज की घटती जनसंख्या को लेकर माहेश्वरी समाज चिंतित है।
समाज ने अपना डिजिटल ऐप बनाया
हाल ही में किशनगढ़ में हुई बैठक में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (Maheshwari Community) ने ये फैसला लिया गया कि तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए समाज की दंपति को प्रोत्साहित किया जाए। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा ने पिछले साल समाज का एक ऐप बनाकर डिजिटल सिस्टम से समाज के प्रत्येक परिवार को जोड़ने का काम शुरू किया था।
20 साल में आधी के करीब रह गई समाज की संख्या
इसमें ये सामने आया कि देश में करीब साढ़े आठ लाख माहेश्वरी समाज (Maheshwari Community) की जनसंख्या है, जबकि 20 साल पहले 15 लाख से ज्यादा माहेश्वरी समाज की जनसंख्या थी। इसलिए घटती जनसंख्या ने माहेश्वरी समाज की चिंता बढ़ा दी। इसके बाद चिंतन- मंथन लगातार चल रहा है कि कैसे समाज की जनसंख्या को कम होने से बचाया जाए।
FD ही नहीं, समाज देगा विशेष सम्मान
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (Maheshwari Community) के कार्यसमिति सदस्य रमेश माहेश्वरी ने बताया कि तीसरा बच्चा पैदा करने वाले पति-पत्नी को सिर्फ FD ही नहीं दी जाएगी, बल्कि समाज में विशेष सम्मान दिया जाएगा। समाज के कार्यक्रमों में दीप प्रज्वलित भी कराया जाएगा और मंच पर जगह दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: DA Hike Govt Employee: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानें DA में इजाफे से कितनी बढ़ेगी सैलरी
माहेश्वरी समाज सेवा कार्यों से जुड़ा है
रमेश माहेश्वरी (Maheshwari Community) का कहना है कि माहेश्वरी समाज उद्योग जगत से जुड़ा है। समाज सेवा के काम करता है। तीर्थ स्थलों पर धर्मशाला बनवाने सहित अनेक कार्य किए गए हैं। देशवासियों की सेवा के लिए भी समाज कार्य करता है। हमने अपने सर्वे में पाया कि हमारे समाज की संख्या काफी तेजी से कम हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।