Advertisment

Mahendra Singh Dhoni: पांच विकेट की हार के बाद क्या बोले थाला धोनी ! 15 से 20 रन और बनाती...

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच में शुक्रवार को यहां गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट की हार के बाद बात कही।

author-image
Bansal News
Mahendra Singh Dhoni:  पांच विकेट की हार के बाद क्या बोले थाला धोनी ! 15 से 20 रन और बनाती...

अहमदाबाद।  चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच में शुक्रवार को यहां गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट की हार के बाद कहा कि अगर उनकी टीम 15 से 20 रन और बनाती तो अच्छा रहता।

Advertisment

जानिए कैसा रहा गुजरात और चेन्नई का मैच

सुपरकिंग्स के 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (36 गेंद में 63 रन) के अर्धशतक से चार गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की। सुपरकिंग्स ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (50 गेंद में 92 रन, नौ छक्के, चार चौके) के अर्धशतक से सात विकेट पर 178 रन बनाए। हालांकि उनके अलावा सिर्फ मोईन अली (23) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। गुजरात की ओर से लेग स्पिनर राशिद खान ने 26, मोहम्मद शमी ने 29 जबकि अल्जारी जोसेफ ने 33 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

माही ने कही ये बात 

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘15 से 20 रन और बनते तो अच्छा होता। हम सभी जानते थे कि थोड़ी ओस होगी। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होना था इसलिए गेंद शुरुआत में थोड़ी रुककर आती है। साथ ही हम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे।’’ रुतुराज की सराहना करते हुए धोनी ने कहा, ‘‘रुतु को बल्लेबाजी करते हुए देखना शानदार होता है। उसने खुद को बहुत अच्छी तरह से तैयार किया है और दबाव में सही फैसले करता है।’’ चेन्नई के गेंदबाजों ने दो नोबॉल फेंकी जिस पर धोनी ने कहा कि उन्हें इससे बचना होगा क्योकि यह उनके नियंत्रण में है।

sushant singh rajput Mahendra Singh Dhoni Dhoni ms dhoni dhoni best batting dhoni best finish ever dhoni interview indian team captain mahendra singh dhoni jharkhand mahendra singh dhoni mahendra singh dhoni (cricket bowler) mahendra singh dhoni family mahendra singh dhoni vs ravindra jadeja full details comparision mahnedera singh dhoni ms dhoni batting ms dhoni best finishes ms dhoni movie songs ms dhoni songs ms dhoni stumping
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें