Mahbuba Mufti on Tajamahal Controversy: ताजमहल, कुतुब मिनार क्या-क्या बंद करेंगे

Mahbuba Mufti on Tajamahal Controversy: ताजमहल, कुतुब मिनार क्या-क्या बंद करेंगे, सारे वादे निकले झूठे

Mahbuba Mufti on Tajamahal Controversy: देश में जहां पर ज्ञानवापी और ताजमहल की खुदाई की चर्चा सामने आ रही है वहीं पर इन विरोधी अभियान को लेकर PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया है जहां पर उन्होंने विरोध जताया है।

जानें मुफ्ती ने क्या कही बात

यहां पर PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बयान देते हुए कहा कि, ताजमहल, कुतुब मिनार क्या-क्या बंद करेंगे? यहां 50% पर्यटन तो वो देखने के लिए आता है जो मुगलों ने बनाया है। 50% लोग यहां सिर्फ ताजमहल देखने के लिए आते हैं। जितनी भी विरासत है उसमें मुगलों का सबसे बड़ा हाथ है। उसके बाद बचा हुआ पर्यटन कश्मीर देखने आता है। उन्होंने जो वादे किए थे कि हम साल में 2 करोड़ नौकरियां देंगे। इन्होंने कहा था कि हम महंगाई को कम करेंगे। हम 15 लाख रुपए गरीबों के खाते में डालेंगे। इन सवालों का इनके पास कोई जवाब नहीं है। इसलिए लोगों का ध्यान हटाने के लिए हिंदू, मुस्लिम कर रहे हैं।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password