व्रत और उपवास के बारे में तो सभी लोग जानते हैं। अकसर लोगों ने कभी ना कभी ये रखे भी होंगे…लेकिन अगर हम आप से कहें कि एक शख्स ऐसा है, जो एक-दो महीने से नहीं, बल्कि करीब 3 साल 7 महीने से अन्न का दाना खाए बिना जीवित है तो आप सोचेंगे, भला ये भी संभव है?… लेकिन ये बात बिल्कुल सच है। ये चमत्कार जबलपुर में एक संत 17 सितंबर 2022 से करते आ रहे हैं। जबलपुर के संत समर्थ दादा गुरू भैया जी सरकार के इस तप को देखकर अब तो वैज्ञानिक औट डॉक्टर भी हैरान होने लगे हैं…सरकार ने डॉक्टर्स की एक पूटी टीम गठित की है जो इस महायोगी पर टिसर्च कर उनके द्वारा की जा रही तपस्या को प्रमाणित करेगी..।
पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार, पानी पीकर टूरिस्ट को दिया लुक….
पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार, पानी पीकर टूरिस्ट को दिया लुक....