रायपुर: महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त आज होगी जारी, सीएम विष्णु देव साय रायगढ़ से किश्त करेंगे जारी, 70 लाख महिलाओं को आएगा खुशियों का नोटिफिकेशन, 10वीं किश्त में 652 करोड़ 4 लाख की राशि करेंगे जारी, अब तक 6530 करोड़ 70 लाख की आर्थिक मदद की गई. रायगढ़ में 42 करोड़ की लागत से बनेगा नालंदा परिसर, सीएम साय करेंगे भूमिपूजन जिले को देंगे 135 करोड़ की सौगात.