नई दिल्ली। 1 मार्च 2022, मंगलवार को महाशिवरात्रि है। भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का यह पवित्र दिन बेहद खास होता है। कहा जाता है कि इस दिन किया गया पूजा-पाठ, उपाय कई गुना ज्यादा फल देते हैं।आइए जानते हैं महादेव को प्रसन्न करने के कुछ खास उपाय, जिन्हें करने से जगेगा सोया हुआ भाग्य।
फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। चतुर्दशी तिथि 28 फ़रवरी की रात में 01:59 बजे से प्रारम्भ होगी जो 1 मार्च दिन मंगलवार को रात में 12 बजकर 17 बजे तक व्याप्त रहेगी। महाशिवरात्रि का पर्व रात्रि व्यापिनी होने पर विशेष फल दयाक होती है ,ऐसे 1 मार्च को महादेव को पूजने का यह परम पवित्र महा पर्व बड़े ही धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाया जायेगा।
महाशिवरात्रि के उपाय
महाशिवरात्रि को भगवान शिव का पूजन-अभिषेक करने के बाद दिन में किसी भी समय मछलियों को आटे की गोलियां जरूर खिलाएं। इससे धन की आवक बढ़ जाती है।
जिन लोगों की शादी में रुकावटें आ रही हों वे महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध अर्पित करें। इससे जल्दी ही विवाह हो जाता है।
जीवन यदि कई परेशानियों से घिर गया हो। घर की बरकत कम हो गई हो तो महाशिवरात्रि पर नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं।
महाशिवरात्रि के दिन यदि 21 बेल पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें तो इससे भोलेनाथ प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी कर देते हैं।
महाशिवरात्रि के दिन पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।
महाशिवरात्रि के दिन गरीबों को भोजन कराएं इससे पितृ प्रसन्न होते हैं और घर में खुशहाली आती है.
महाशिवरात्रि के दिन आटे से 11 शिवलिंग बनाकर उनका जलाभिषेक करने से जल्द ही संतान सुख मिलता है।
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को तिल और जौ चढ़ानें से पाप और दुख नष्ट होते हैं। जीवन में खुशियों का आगमन होता है।