/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-02-24T134842.176.webp)
Mahashivratri 2025 Wishes: महाशिवरात्रि हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। ये त्यौहार देशभर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के अवसर पर मनाया जाता है। इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी बुधवार के दिन मनाई जा रही है। इस दिन शिव भक्त जलाभिषेक करने के साथ-साथ व्रत भी रखते हैं। वहीं इस खास मौके पर लोग अपनों को शुभकामनाएं भी देते हैं।
Mahashivratri Wishes and Quotes
महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें ये मैसेज-
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Add-a-heading-50.webp)
”शिव की महिमा अपरंपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर बनी रहे,
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!”
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Add-a-heading-51.webp)
”हर हर महादेव की गूंज से गूंज उठे सारा संसार,
शिव की महिमा से प्रकाशमान हो आपका घर-परिवार,
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई!”
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Add-a-heading-52.webp)
”शिव की महिमा से जगमगाए सारा जहान,
शिवरात्रि का यह पर्व लाए खुशियों की सौगात,
हर हर महादेव!”
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Add-a-heading-53.webp)
शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Add-a-heading-54.webp)
शिव पहाड़ों में मौन और हवा में ऊर्जा हैं,
वह सादगी और शक्ति हैं
वह ध्यान हैं और वहीं सर्वशक्तिमान हैं!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Add-a-heading-55.webp)
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का!
हैप्पी महाशिवरात्रि 2025!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Add-a-heading-56.webp)
अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Add-a-heading-57.webp)
गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !
ये भी पढ़ें- Shivling Colour for Home: काला, सफेद या लाल किस रंग के शिवलिंग घर में होते हैं शुभ, जानें क्या कहता है धर्म शास्त्र
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें