Mahashivratri 2024: मंदिर में शिव महारात्रि को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। देवों के देव महादेव बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में अब महाशिवरात्रि पर्व शुरु हो गया है। इसके पहले दिन आज शुक्रवार 29 फरवरी को बाबा का पीताम्बर वस्त्र में श्रृंगार किया गया। चलिए जानते हैं पूरे नौ दिनों तक बाबा का किस रूप में श्रृंगार किया जाएगा आइए जानते हैं।
शिवरात्रि के पहले दिन बाबा का पीतांबर वस्त्र में श्रृंगार किया गया। बाबा की रात में भस्म आरती के बाद पीतांबर रूप बढ़ा ही मनमोहक लग रहा था।
कैसा होगा नौ दिन का श्रृंगार
शिव नवरात्रि से पहले के पहले दिन बाबा का महाकाल का चंदन से श्रृंगार किया गया। पंचामृत से हल्दी का भोग लगाकर उन्हें हल्दी लगी। जिस तरह विवाह के पहले वर को हल्दी चढ़ती है ठीक उसी तरह बाबा को भी हल्दी चढ़ी।
उत्सव के दूसरे दिन बाबा का शेषनाग के रूप में श्रृंगार किया जाएगा। नौ दिन के अलग-अलग श्रृंगारों में बाबा घटाटोप रूप धारण करेंगे। जानकारी के अनुसार उत्सव के चौथे दिन बाबा छबीना, पांचवें दिन होलकर, छठे दिन मनमहेश, सांतवें दिन, उमा महेश, आठवें दिन शिव तांडव और नौवे दिन निराकार का रूप धारण करेंगे।
#WATCH | Madhya Pradesh: Actor Karan Singh Grover offers prayers at Ujjain's Mahakal temple. pic.twitter.com/5Nmss3ixzW
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 29, 2024
इस बार शिव योग में आएगी महाशिवरात्रि
इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार विशेष योग (Mahashivratri Vishesh Yog) में आएगी। शुक्रवार का दिन, ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस दिन शिव योग, श्रावण नक्षत्र (Mahashivratri Shravan Nakshatra 2024) रहेगा। साथ ही सूर्य कुंभ राशि में रहेंगे। ये सभी योग शिवरात्रि को खास बनाएंगे।
इस साल 2024 की महाशिवरात्रि 8 मार्च को आने वाली है। क्या आपने इसे लेकर तैयारी कर ली है। यदि नहीं तो आज हम आपको बताते हैं कुछ खास उपाय। जिन्हें यदि पूरी श्रद्धा भाव और भक्ति के साथ करते हैं तो आप भोले नाथ को प्रसन्न कर सकते हैं। ऐसे उपाय शायद ही आपको किसी ने बताएं हों। तो चलिए आज पंडित सनत कुमार खम्परिया से जानते हैं क्या हैं वे खास उपाय।
पंडित सनत कुमार खम्परिया के अनुसार भोलेनाथ पंचमुखी (Panchmukhi Bholenath) हैं। उनके अनुसार यहां पंचमुखी शिव के अभिषेक का उपाय बताए जा रहे हैं।
किस परेशानी के लिए क्या उपाय करना चाहिए ( Mahashivratri 2024)
यदि आप काफी दिनों से मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो जल में कुशा डालकर अभिषेक करने से मानसिक शांति मिलती है। अगर आप आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो महाशिवरात्रि के दिन गन्ने के रस से भगवान भोले नाथ का अभिषेक करें। इससे आपको श्री यानी लक्ष्मी की प्राप्ति होगी। अगर आप नि:संतान हैं या पुत्र रत्न की प्राप्ति चाहते हैं तो इसके लिए महाशिवरात्रि के दिन दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें। ऐसी मान्यता है कि ये उपाय करने से व्यक्ति को पुत्र रत्न व धन की प्राप्ति होती है।
कार्य में सफलता के लिए महाशिवरात्रि के उपाय (Karya Safalta Prapti ke Upay)
यदि आप ज्वर से पीड़ित हैं तो महाशिवरात्रि के दिन जल की धारा से भगवान का अभिषेक करें। इससे ज्वर प्रकोप शांत होता है। घी की धारा से कार्यों में सफलता, वंश वृद्धि, दुग्ध धारा में शकर मिलाकर करने से बुद्धि तेज होती है। इसी तरह सरसों के तेल से शत्रुओं का नाश, सर्व दुख विलीन होते हैं। मधु से रुकि हुई लक्ष्मी वापस आ जाती हैं। गंगाजल से मुक्ति प्राप्ति होती है।