उज्जैन। महाकाल की नगरी में कल से शुरू हो रही है शिव नवरात्री ये पर्व हर वर्ष यंहा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। 21 फरवरी से इसकी शुरुआत होगी जिसमें भगवान महाकाल दूल्हा बनाया जायेगा। श्रद्धालु बाबा के मनोहारी स्वरूप के दर्शन करने पहुंचते हैं। शिव नवरात्री में महाकाल को नो दिन अलग अलग स्वरूप में सजाया जाता है।
9 दिन तक इन स्वरूपों में श्रृंगार
पहले दिन 21 तारीख को वस्त्रधारण श्रृंगार किया जायेगा ,दूसरे दिन २२ तारीख को शेषनाग श्रृंगार,तीसरे दिन 23 तारीख को घटाघोप श्रृंगार,चौथे दिन 24 तारीख को छबीना श्रृंगार, पांचवे दिन 25 तारीख को होलकर श्रृंगार,छठे दिन 26 तारीख को मनमहेश श्रृंगार,सातवे दिन 27 तारीख को उमामहेश श्रृंगार, आठवे दिन 28 तारीख फरवारी को शिव तांडव श्रृंगार और आखरी दिन महाशिवरात्रि पर सेहरा श्रृंगार किया जायेगा।