हाइलाइट
-
सिंघोड़ा पुलिस हिरासत में अंतर्राज्यीय तस्कर
-
आरोपियों के पास से लाखों की सोना-चांदी बरामद
-
कार से सोना और चार चांदी की सिल्ली बरामद
-
दोनों से पुलिस कर रही है पूछताछ
CG Gold Smmugling: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में सिंघोड़ा पुलिस ने अंतर्राज्यीय सोना तस्करों को हिरासत में लिया है.पुलिस ने अंतर्राज्यीय सीमा पर एक कार से सोने की ज्वैलरी और चार चांदी की सिल्ली बरामद किया है।
CG News: महासमुंद से सिंघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राज्यीय सीमा पर पकड़े 2 सोना तस्कर#CGNews #mahasamund #chhattisgarhnews pic.twitter.com/hmDyRnDFF4
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 28, 2024
सोने के साथ ये सामग्री भी बरामद
पुलिस ने 28 लाख 39 हजार 280 रुपये के सोने की ज्वैलरी, 81 ग्राम सोना और 23 किलो 790 ग्राम चांदी की सिल्ली बरामद(CG Gold Smmugling) की है. बरामद सोने की ज्वैलरी 5 लाख 18 हजार 400 और चांदी की सिल्ली 17 लाख 12 हजार 880 रुपये कीमत बताई जा रही है. तस्कर सोने, चांदी की इस खेप को ओडिशा से लेकर रायपुर जा रहे थे।
सोना और चांदी ले जा रहे दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। फिलहाल दोनों से पुलिस की पूछताछ जारी है। जब्त सोना और चांदी का ये मामला पुलिस डीआरआई को सौंपने की तैयारी में है।
एक महीने में तीसरी करवाई
पुलिस ने इन तस्करों (CG Gold Smmugling) के वाहनों से चेकिंग के दौरान कार से 23.790 किलो चांदी की सिल्ली व 81 ग्राम सोने के आभूषण मिले हैं.दोनों आरोपियों के पास सोने- चांदी के दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने सोने- चांदी को धारा 102 जाफौ के तहत जब्त कर आगे की जांच कर रही है. बता दें यह पिछले एक माह में सोने – चांदी की तस्करी मामले में तीसरी कार्रवाई की है।