Advertisment

CG Mahasamund News: बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल को आया हार्ट अटैक, रायपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

CG Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद के बसना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक संपत अग्रवाल को हाल ही में मेजर हार्ट अटैक आया है।

author-image
Aman jain
CG Mahasamund News

CG Mahasamund News

CG Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद के बसना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक संपत अग्रवाल को हाल ही में मेजर हार्ट अटैक आया है। बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बालाजी अस्पताल रायपुर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

Advertisment

उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। विधायक के बड़े बेटे सुमित अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11.30 बजे उन्हें हल्का चेस्ट पेन हुआ। उन्हें तात्कालिक रूप से रायपुर के मोवा स्थित श्री बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें हल्का हार्ट अटैक आया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने की मुलाकात

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बालाजी अस्पताल में पहुंचकर विधायक से मुलाकात की है। उन्होने विधायक अग्रवाल से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि अब उनकी तबीयत ठीक है। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताया है। वे बहुत ही जल्द ठीक हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा- मैं कामना करता हूं कि विधायक संपत अग्रवाल जल्द ही ठीक हों और अपनी क्षेत्र की जनता की सेवा करें।

publive-image

यह भी पढ़ें- Eid-E-Milad-Un-Nabi Hairstyle 2024: इन हेयरस्टाइल्स से अपने लंबे बालों को करें स्टाइल, यहां से लें इंसपिरेशन

Advertisment

डॉ. देखभाल में हैं विधायक

डॉ. देवेंद्र नायक एवं उनकी टीम की निगरानी में अग्रवाल का इलाज किया जा रहा है। मेडिकल बुलेटिन की मानें तो उन्हें मेजर हार्ट अटैक हुआ है। उनके हृदय पर 03 ब्लॉकेज बताया जा रहा है।

जिनमें से एक ब्लॉकेज 100% दूसरा बाल ब्लॉकेज 90% और तीसरा ब्लॉकेज 60% बताया जा रहा है। 100% ब्लॉकेज को फौरन इलाज कर खोला गया है। अभी भी इनका इलाज जारी है। विधायक की तबीयत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टर के मुताबिक उनकी बाईपास सर्जरी करनी होगी।

यह भी पढ़ें- Naxalites News: आत्मसमर्पित नक्सलियों को हर महीने मिलेंगे 10 हजार, नक्सल पुनर्वास के लिए व्यापक नीति लाएगी CG सरकार

Advertisment
mahasamund news Mahasamund News in Hindi mahasamund today news mahasamund news today mahasamund mla sampat aggarwal suffered a major heart attack admitted to balaji hospital undergo bypass surgery Latest Mahasamund News in Hindi Mahasamund Hindi Samachar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें