/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Mahasamund.jpg)
हाइलाइट्स
बदमाशों की दहशतगर्दी का सामने आया वीडियो
युवकों ने फरसा और धारदार हथियार लहराया
शहर के गुडरूपारा वार्ड का मामला
Mahasamund: महासमुंद में बदमाशों की दहशतगर्दी का वीडियो सामने आया है. शहर में युवकों के झुंड ने फरसा और धारदार हथियार लहराया. दहशत फैलाते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि पहले एक युवक फरसा लेकर जाता है. फिर बाद में कुछ और युवक फरसा और धारदार हथियार लेकर पहुंचते हैं. यह वीडियो सोशल माडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आचार संहिता के बाद भी हुड़दंग
[caption id="attachment_316398" align="alignnone" width="570"]
पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की कही बात[/caption]
सीसीटीवी कैमरे में कैद यह वीडियो 27 मार्च की रात करीब 2 बजे का बताया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही है. यह वीडियो शहर (Mahasamund) के गुडरूपारा वार्ड का बताया जा रहा है. शहर में इस तरह फरसा लहराना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. अभी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में आचार सहिंता भी लगी हुई है. बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश आधी रात बैखोफ होकर हथियार लहराते दिख रहे हैं.
पुलिस ने एक आरोपी को भी किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है. शहर के सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं. आचार संहिता के बाद भी शहर में दहशतगर्दों की भयावह तस्वीरें सामने आने के बाद मामले में एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडे ने कहा कि जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh के डिप्टी CM विजय शर्मा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, इसलिए की गई शिकायत
देखें वीडियो-
[video width="848" height="478" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Video-2024-03-28-at-4.49.29-PM.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें