/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Terrorist-Arrested-new-2.jpg)
ठाणे। महाराष्ट्र में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 42.64 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू उत्पाद जब्त किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। निजामपुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को भिवंडी कस्बे के नदी नाका में एक टेम्पो को रोका और प्रतिबंधित सामान जब्त किया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और दो अन्य की तलाश जारी है। आरोपी ने गुजरात के वडोदरा में एक व्यक्ति के पास से उत्पाद खरीदा था और वे मुंबई में एक व्यक्ति के पास इस खेप को देने जा रहे थे। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें