ठाणे।(भाषा) मोबाइल की लत लोगों को इस कदर बिगाड़ रही है कि युवक घर छोड़ कर भाग रहे हैं। ऐसा ही एक केस ठाणे में सामने आया है। बदलापुर के 13 वर्षीय किशोर को मोबाइल चैट की ऐसी लत लगी कि वह घर छोड़कर भाग गया। बाद में गोवा से बरामद किया गया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार किशोर को मोबाइल चैट एप की लत है।
उन्होंने बताया कि घर छोड़ने के तीन दिन बाद किशोर को उसके माता-पिता से मिलवा दिया गया। बदलापुर पूर्व थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक संदेश मोरे ने बताया, ‘‘किशोर ने 31 अक्टूबर को घर छोड़ा। उसने अपने माता-पिता से कहा कि वह एक साल तक घर से बाहर रहेगा।’’ उन्होंने बताया कि किशोर के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी और इस सिलसिले में अपहरण का मामला दर्ज किया गया। ‘‘जब पुलिस ने उसके दोस्तों से पूछा तो उन्हें पता चला कि किशोर डिस्कॉर्ड मोबाइल एप पर अन्य बच्चों से जुड़ा हुआ था और ग्रुप में घंटों बातें करता था।’’ मोरे ने कहा कि किशोर के दोस्तों का कहना है कि चैट समूह के सदस्यों ने अपने जीवन में कुछ कर दिखाने और खुद को साबित करने के लिए अपने घर छोड़ने का फैसला लिया। सूचना के आधार पर ठाणे पुलिस के साइबर सेल ने पता लगाया कि बच्चा गोवा में है। ‘‘पुलिस ने बच्चे को गोवा के कलांगुटे से बरामद किया और उसे परिवार से मिलवाया। वह कोल्हापुर के रास्ते गोवा पहुंचा था।