Advertisment

Maharastra Crime: वकील से 25 लाख रुपये की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

Maharastra Crime: वकील से 25 लाख रुपये की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार Maharastra Crime: Lawyer cheated of Rs 25 lakh, two accused arrested

author-image
Bansal News
Datia Unav: दतिया उनाव मामले में बड़ा एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज

ठाणे। बैंक की एक संपत्ति की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया में एक वकील को लाभ दिलाने का वादा कर उससे 25 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने ठाणे जिले के कल्याण से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान आनंद वेंकटेश अय्यर (49) और धनराज नितिन शाह उर्फ मुन्ना (48) के रूप में की गई है। नौपाड़ा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संजय धूमल ने बताया कि दोनों आरोपियों ने प्रनिल किशोर सोनवणे से संपर्क किया जो वकील हैं।

Advertisment

आरोपियों ने सोनवणे को जलगांव जिला सहकारी बैंक की एक संपत्ति की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया में मदद करने का वादा किया। धूमल ने कहा कि आरोपियों ने सोनवणे की वित्तीय सहायता करने का झांसा देकर उनसे 25 लाख रुपये लिए। शिकायत के आधार पर नौपाड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। धूमल ने बताया कि जांच दल ने हाल में आरोपियों को गिरफ्तार किया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 17.20 लाख रुपये बरामद किये।

Maharashtra Lawyer Maharastra Crime charging fees as a lawyer civil laywer crime diaries with muralidhar crime on camera criminal lawyer criminal lawyer career criminal lawyer career cluster criminal lawyer careers how to become a lawyer how to become a lawyer after 12th how to become a lawyer in india how to become a successful lawyer kese pata kare ki lawyer kounsa achcha hai latest news on maharashtra politics laywer hacked to death my struggles as a lawyer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें