नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के Maharastra Buldhana Accident बुलढाणा में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में हुई मौतों पर शोक जताया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की। बुलढाणा जिले में सिंधखेड़ाजा-मेहकर रोड पर ताडेगांव फाटा में दुसरबीड गांव के पास लोहे के सरिये से भरा एक ट्रक पलटने से 13 मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
Maharashtra: A tipper truck, carrying 15 labourers, overturns in Buldhana. Casualties and injuries feared. Details awaited. pic.twitter.com/G4gXGGxKCM
— ANI (@ANI) August 20, 2021
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी के हवाले से एक ट्वीट में कहा, ‘‘बुलढाणा Maharastra Buldhana Accident जिले के हादसे में लोगों के जान गंवाने की घटना से दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
Anguished by the loss of lives due to an accident in Buldhana district. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of the deceased. Rs. 50,000 would be given to injured: PM Modi
— PMO India (@PMOIndia) August 20, 2021
पीएमओ ने कहा कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी।स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक जब यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रक पर कुल Maharastra Buldhana Accident 16 लोग सवार थे।