Advertisment

Maharastra Breaking: मोबाइल चोरी की जांच में पकड़ा गया मप्र का डीलर, एक लाख रुपये से अधिक के चुराए थे फोन

Maharastra Breaking: मोबाइल चोरी की जांच में पकड़ा गया मप्र का डीलर, एक लाख रुपये से अधिक के चुराए थे फोन Maharastra Breaking: MP dealer caught in mobile theft investigation, phones worth more than one lakh rupees were stolen

author-image
Bansal News
Maharastra Breaking: मोबाइल चोरी की जांच में पकड़ा गया मप्र का डीलर, एक लाख रुपये से अधिक के चुराए थे फोन

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने, एक व्यक्ति के पास से एक लाख रुपये से अधिक मूल्य के मोबाइल फोन की चोरी के मामले में मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी एक व्यक्ति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना 27 सितंबर को हुई थी। पुलिस उपायुक्त (जोन पांच) वागले एस्टेट, विनय राठौड़ ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया, “दो आरोपी एक मोटरसाइकिल पर जा रहे थे और उन्होंने ऑटो रिक्शा में सवार एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन लिया जो कोविड-19 टीका लगवाने जा रहा था। फोन की कीमत 1.29 लाख रुपये है।” अधिकारी ने कहा कि जिसका फोन चोरी हुआ था उसने कपूरवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। आरोपियों की पहचान अकील अब्दुल समद खान (36) और विशाल चंद्रकांत धगे (35) के रूप में की गई है। पुलिस ने कहा कि पूछताछ में दोनों ने इंदौर के जितेंद्र वासवानी (30) का नाम बताया जो मोबाइल फोन बेचने और खरीदने का काम करता है। पुलिस ने कहा कि वासवानी को बुधवार को इंदौर से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 7.16 लाख रुपये मूल्य के चोरी के फोन बरामद किये गये।

Breaking News Mumbai mumbai police Maharashtra News Mumbai Breaking News Breaking State Maharashtra Latest News from Maharashtra Mobile Phone Theft Showroom Theft
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें