/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsAppVideo2025-11-07at6.22.07PM-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
हाइलाइट्स
- किसानों को ठगने वालों पर अब गिरेगी गाज
- नकली खाद-बीज बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
- किसानों की सुरक्षा और फसल की गारंटी
Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के बीड़ में किसानों को भरोसा दिलाया कि अब नकली खाद, बीज और कीटनाशक बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को ठगने वालों को सख्त सजा दी जाएगी और उनका लाइसेंस रद्द किया जाएगा।
किसानों को ठगने वालों पर अब गिरेगी गाज
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के बीड़ में एक बड़े सम्मेलन में किसानों के हित में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब देश में नकली खाद, बीज और कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त कानून लाने जा रही है। मंत्री ने साफ चेतावनी दी कि किसानों को ठगने वालों की अब कोई खैर नहीं। ऐसे लोगों को न सिर्फ सख्त सजा दी जाएगी बल्कि उनका लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा। चौहान ने कहा कि यह कदम किसानों की मेहनत और उनकी फसल को सुरक्षित रखने के लिए उठाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Bhavantar Yojana : CM मोहन यादव का बड़ा बयान, किसानों के लिए सोयाबीन का भावांतर योजना के तहत मॉडल रेट तय
किसानों की सुरक्षा और फसल की गारंटी
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों को सुरक्षा देना और उनकी आय बढ़ाना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब किसी भी किसान को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को उनके नुकसान की पाई-पाई का मुआवज़ा मिलेगा। चौहान ने कहा कि हर किसान को उसका हक़ और नुकसान का पूरा मुआवज़ा समय पर दिया जाएगा।
तकनीक के ज़रिए होगा नुकसान का आकलन
दिल्ली से हुई एक वर्चुअल बैठक में चौहान ने महाराष्ट्र के किसानों से सीधे बातचीत की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकारें अब क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट के ज़रिए नुकसान का सही आकलन करेंगी। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी किसान बीमा योजना से वंचित न रहे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों की भलाई और उनके अधिकारों की रक्षा करना केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
MP: भोपाल आने वाली 3 फ्लाइट्स 1 से डेढ़ घंटे लेट, दिल्ली एयरपोर्ट की तकनीकी खराबी का असर, यात्रियों को हो रही परेशानी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-11-07T173348.162.webp)
दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर शुक्रवार सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में आई बड़ी तकनीकी खराबी (Technical Glitch) का असर देशभर की उड़ानों पर दिखा। भोपाल (Bhopal) और जबलपुर (Jabalpur) आने-जाने वाली कई फ्लाइट्स लेट हुईं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें