औरंगाबाद, 15 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले का प्रशासन 16 जनवरी से क्षेत्र के 10 केन्द्रों में शुरू होने वाले कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिये पूरी तरह तैयार है।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि इन दस केन्द्रों में प्रत्येक केन्द्र पर लगभग 100 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉक्टर सुंदर लाल कुलकर्णी ने कहा कि औरंगाबाद देहात में वैजापुपर, पैठान, सिलोड तालुकाओं में चार जबकि औरंगाबाद शहर में राजकीय मेडिकल कॉलेज सहित छह केन्द्र होंगे।
उन्होंने कहा, ”शनिवार से शुरू होने जा रहे टीकाकरण अभियान के दौरान प्रत्येक केन्द्र में लगभग 100 स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे।”
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा