/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/maharashtra.jpg)
नई दिल्ली। पश्चिम भारत के होटल एवं रेस्तरां संघ (एचआरएडब्ल्यूआई) ने महाराष्ट्र सरकार से राज्य में रात 11 बजे तक रेस्तरांओं को खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया है। उद्योग संघ ने कहा कि सरकारी समर्थन के बिना कोविड की नई लहर आतिथ्य उद्योग को और कमजोर कर देगी। राज्य में फिलहाल रात 10 बजे तक रेस्तरां खोलने की इजाजत है।
एचआरएडब्ल्यूआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप शेट्टी ने बयान में कहा कि लगातार दो लॉकडाउन के बाद होटल और रेस्तरां उद्योग ने कारोबार को फिर से शुरू करने के लिए काफी पूंजी लगाई है। उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल इस क्षेत्र में काफी डर और चिंता है। कोविड की नई लहर का प्रकोप आतिथ्य उद्योग को कमजोर कर देगा। हम राज्य सरकार से कम से कम 11 बजे तक काम करने की अनुमति देने का अनुरोध करते हैं।’’
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें