Advertisment

Maharashtra Politics: भतीजे के धोखे से क्या होगा चाचा की पार्टी का, जानें सुप्रिया सुले का बड़ा बयान

author-image
Bansal News
Maharashtra Politics: भतीजे के धोखे से क्या होगा चाचा की पार्टी का, जानें सुप्रिया सुले का बड़ा बयान

Maharashtra Police: महाराष्ट्र की राजनीति में जहां पर उथल-पुथल मची हुई है वहीं पर अजित पवार के भाजपा नेतृत्व वाली शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद एनसीपी में बवाल मचा हुआ है। ऐसे में सियासी गलियारे से NCP कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले का बयान सामने आया है।

Advertisment

जानिए क्या बोली अध्यक्ष सुले

यहां पर NCP कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि, जो कुछ भी हुआ वह दुखद है। शरद पवार ने सभी के साथ एक परिवार की तरह व्यवहार किया और वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं। उनकी प्रतिक्रिया थी कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं, जहां हर किसी को अपनी बात कहने और अपनी बात रखने का अधिकार है। अजित पवार का यह कदम उनका अपना फैसला है। अजित पवार के साथ मेरा रिश्ता नहीं बदलेगा, वह हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे।

पढ़ें ये खबर भी- Ajit Pawar: कौन हैं महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल लाने वाले अजित पवार? जानिए उपमुख्यमंत्री पद की शपथ का पूरा घटनाक्रम

सभी विधायकों का करते है सम्मान

यहां पर NCP कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि,  NCP के अंदर कभी भी नफरत या कोई गलतफहमी नहीं थी। अजित पवार के विचार अलग थे और हमारे अलग हैं। हम अपने सभी विधायकों का सम्मान करते हैं। मैं हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात करती हूं, कल भी मैं उनसे (पार्टी नेताओं और सदस्यों) बात करूंगी।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी-

Maharashtra Politics: नहीं है अजित पवार के पास 36 विधायकों का समर्थन, जानें राकांपा का बयान

Kota News: वसुंधरा राजे ने शंभुपुरा में की रैली, आगामी विधानसभा चुनाव लेकर कही ये बात

Maharashtra Politics NCP Ajit Pawar Supriya Sule
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें