Advertisment

Maharashtra Crime: भारत में बैठकर कनाडा के लोगों से करते थे ठगी, महाराष्ट्र पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

पालघर। महाराष्ट्र पुलिस ने पालघर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो कथित तौर पर कनाडा के लोगों से धोखाधड़ी करता था।

author-image
Bansal news
Maharashtra Crime: भारत में बैठकर कनाडा के लोगों से करते थे ठगी, महाराष्ट्र पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

पालघर। महाराष्ट्र पुलिस ने पालघर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो कथित तौर पर कनाडा के लोगों से धोखाधड़ी करता था और उन्हें ऑनलाइन ऑर्डर का भुगतान करने के लिए धमकाता था। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

23 लोगों को किया गया है गिरफ्तार 

उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बालासाहेब पाटिल ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को पुलिस ने वाडा तालुका के नाने गांव में एक आवासीय परिसर की छठी मंजिल पर संचालित किए जा रहे कॉल सेंटर पर छापा मारा।

एक्स-लाइट’,‘आईबीम’ और ‘एक्स-टेन’ जैसे ऐप का इस्तेमाल कर कनाडा के नागरिकों का नंबर हासिल कर लेते थे

पाटिल के मुताबिक, “आरोपी ‘एक्स-लाइट’,‘आईबीम’ और ‘एक्स-टेन’ जैसे ऐप का इस्तेमाल कर कनाडा के नागरिकों का नंबर हासिल कर लेते थे। इसके बाद ये लोग उनसे ऐसे ऑनलाइन सामान का भुगतान करने को कहते थे, जिसका ऑर्डर उन्होंने कभी दिया ही नहीं होता था।” पाटिल ने बताया कि कॉल सेंटर में काम करने वाले लोगों को पीड़ितों से बातचीत के लिए एक खास स्क्रिप्ट दी जाती थी और अगर पीड़ित उनकी बात नहीं मानते थे, तो आरोपी उन्हें आपराधिक तथा कानूनी कार्रवाई की धमकी दिया करते थे।

Advertisment

वॉइस कॉल और रोबोटिक कॉल का लेते थे सहारा 

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, आरोपी पीड़ितों से बिटकॉइन सहित अन्य तरीकों से भुगतान करने के लिए कहते थे। उन्होंने बताया कि अरोपी पकड़ में आने से बचने के लिए “वॉइस कॉल और रोबोटिक कॉल का सहारा लेते थे।” पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कनाडा में कई लोगों के साथ ठगी की है और संदेह है कि उन्होंने अन्य देशों में भी लोगों को फोन किया होगा।

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कॉल सेंटर पर छापा मारकर 23 लोगों को गिरफ्तार किया है और गिरोह में शामिल चार लोग फरार हैं, जिन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। वाडा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश कदम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

डीडी न्यूज दिल्ली में कैमरा कंट्रोल यूनिट ऑपरेटर के पद पर निकली भर्ती, जानें आयु सीमा और वेतन

Advertisment

Tomato Price: टमाटर की कीमतों में राहत, अब इतने रुपये में मिलेगा टमाटर

US Open: लक्ष्य सेन अमेरिकी ओपन से बाहर, सेमीफाइनल में फेंग से हारे

Amarnath Yatra 2023: जम्मू से 6,660 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ के लिए रवाना, पढ़ें विस्तार से

Maharashtra News: संजय राउत की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई क्राइम ब्रांच ने जारी किया नोटिस

maharashtra police fake call centre heating people in canada
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें