महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार तड़के हुई एक मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, अभी तक 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल के अनुसार कमांडोज और नक्सलियों के बीच रुक-रुक के फायरिंग जारी है। पाटिल ने कहा कि मुठभेड़ भोर के समय हुई। उन्होंने कहा, ‘जंगल में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में जानने के बाद हमने एक दिन पहले ही अभियान शुरू कर दिया था। तलाशी अभी भी जारी है।
#UPDATE | At least 13 Naxals were neutralized in a police operation in the forest area of Etapalli, Gadchiroli, says Sandip Patil, DIG Gadchiroli#Maharashtra
— ANI (@ANI) May 21, 2021
और नक्सलियों के मारे जाने की आशंका
पुलिस अधिकारी पाटील ने इसे महाराष्ट्र पुलिस की एक बड़ी सफलता बताया है। अधिकारी ने मुठभेड़ में और नक्सलियों के मारे जाने की आशंका जताई। पुलिस के साथ यह मुठभेड़ शुक्रवार तड़के एटपल्ली के जंगल में प्यादी-कोटी में शुरू हुई।
थाना उड़ाने का नक्सलियों ने किया था प्रयास
नक्सलियों ने पिछले महीने गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली तालुका के गुट्टा पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंका था। विस्फोट नहीं होने के कारण हादसा टल गया। हालांकि, नक्सलियों द्वारा थाने को उड़ाने की कोशिश को एक बड़ी घटना माना जा रहा था। माना जा रहा है कि इसी के बाद C-60 कमांडोज ने यह कार्रवाई की है।