/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Thane-News.jpg)
ठाणे: श्रद्धा और आफताब के बाद महाराष्ट्र के ठाणे से एक और लव स्टोरी का मामला गर्माया है, जहां पर आरोपी बॉयफ्रेंड अश्वजीत गायकवाड ने अपनी गलती छुपाने के लिए गर्लफ्रेंड को कार से कुचला और मरने के लिए छोड़कर भाग गया।
घटना में पीड़िता गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर प्रिया सिंह हाथ, कंधे, पैर और पेट पर चोटें आई है। इधर आरोपी महाराष्ट्र MSRDC (महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम) के ज्वाइंट एमडी अनिल कुमार गायकवाड़ का बेटा बताया जा रहा है।
प्रिया ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर प्रिया सिंह ने बॉयफ्रेंड अश्वजीत गायकवाड पर बेवफाई कर जान से मारने की जानकारी दी। इसमें बताया कि, 11 दिसंबर की सुबह 4 बजे मेरे बॉयफ्रेंड का फोन आया, वो मुझसे मिलना चाहता था। वह अपने परिवार के साथ एक फंग्शन में था, जो मेरे भी कॉमन फ्रेंड हैं। मैं वहां पहुंची और कुछ दोस्तों से मिली।
उसी दौरान वह मुझे देखकर घबरा गया था। वह अपनी पत्नी के साथ था मैं बिना बोले वहां से निकल गई।प्रिया का आरोप है कि अश्वजीत पहले से शादीशुदा था, उसने ये बात मुझसे छिपाई थी. उसने मुझे पहले कभी इनसिक्योर फील नहीं कराया. वो मुझसे कहता था कि शादी मैं तुमसे ही करूंगा. मैं सेपरेट हूं. मेरा डिवोर्स हो चुका है
https://twitter.com/i/status/1735894668758692344
वह दोस्तो के साथ बाहर जा रहा था मैनें उससे अकेले में बात करने की रिक्वेस्ट की।बाहर उसका इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद वह अपने दोस्त रोमिल के साथ बाहर आया। मैंने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन वह मेरा अपमान करने लगा। फिर अश्वजीत ने मुझे थप्पड़ मारा और गला दबाने की कोशिश की। मैं खुद को उससे बचाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसने मेरे बाल पकड़कर मुझे जमीन पर पटक दिया। साथ ही कार से कुचल दिया। यहां पर वे मुझे मरता छोड़ भाग गए।
FIR वापस लेने का बना रहे दबाव
यहां मामले में आरोपी अश्वजीत पर कोई एफआईआर अब तक दर्ज नहीं हो पाई है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उसका रिश्ता मेरे साथ साढ़े 4 साल पुराना था. अश्वजीत ने उससे ये राज छिपाया था कि वह मैरिड है जब पता चला तो कहा कि डिवोर्स हो चुका है। झूठ छिपाने के बाद वह इस तरह कर रहा था। अश्वजीत के पिता का राजनीति से नाता है इसलिए पुलिस कड़ाई से कार्रवाई नहीं कर रही है। प्रिया जिस अस्पताल में भर्ती हैं, रोमिल और सुनील उसके चक्कर लगा रहे हैं। उसे धमकियां मिल रहीं हैं और FIR वापस लेने का दवाब भी बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
Gwalior News: युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश, बजरंगदल ने किया थाने का घेराव
Congress Crowd Funding Campaign: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, करेगी इस कैंपेन की शुरूआत
Bhilai Steel Plant: भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल मुंबई में बन रहा Bhilai Steel Plant के स्टील से
Maharashtra, Thane News, anil kumar gaikwad son, msrdc, mumbai news, Priya Singh
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें