Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र में नया मुख्यमंत्री कौन होगा। इस सस्पेंस ने बुधवार (4 दिसंबर, 2024) पर्दा उठ गया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई है। कहा जा रहा है कि गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेंगे।
इसके साथ ही महायुति के विधायकों की बैठक में सहमति के बाद सीएम और दो डिप्टी सीएम राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में हम सभी ने चुनाव लड़ा और महायुति के लिए जनादेश हासिल किया।
उन्होंने कहा, ‘हम पीएम नरेंद्र मोदी की मदद से महाराष्ट्र को नंबर वन बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा और 132 सीट जीती।’ बावनकुले ने कहा कि सहयोगियों ने 41 सीटें जीती हैं। इस विधानसभा में 237 महायुति सदस्य होंगे।
मुंबईः फडणवीस का सीएम बनना तय, ऐलान आज, महायुति शाम तक सरकार बनाने का दावा करेगी पेश#mumbai #Fadnavis #announcement #Mahayuti #government pic.twitter.com/Lu1uAMmkcx
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 4, 2024
देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण पत्र जारी
राज्य के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण पत्र सरकार ने जारी कर दिया है। इस निमंत्रण पत्र में देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर लिखा है।
देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान होने से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में क्या-क्या हुआ?
बता दें मंगलवार को वह ठाणे में थे। ज्युपिटर अस्पताल में अपना रूटन चेकअप कराया। इसके बाद मुंबई आ गए। उन्होंने शिवसेना नेता उदय सामंत, संजय शिरसाट और राहुल शेवाले से मुलाकात की। फिर सामंत के साथ शिंदे भाजपा नेता फडणवीस से मिलने उनके घर गए।
सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव रखा जाएगा
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बातचीत के बाद विधायक दल का नेता चुना जाएगा। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी की परंपरा का पालन करती है। विधायक दल का नेता तय होगा। वह अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेगा।’
उपमुख्यमंत्री पर बनी राय
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस मुलाकात अहम मानी जा रही है। चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों लीडर 28 नवंबर को आखिरी बार दिल्ली में साथ नजर आए थे। सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री पर दोनों के बीच सहमति बन गई है। शिवसेना सीएम पद पर बीजेपी के फैसले पर मान चुकी है।
अजीत पवार दिल्ली गए
इधर, एनसीपी नेता अजीत पवार मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। वे गृह मंत्री अमित शाह से मिलने गए थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। वहीं, महायुति के तीनों दलों के नेता सरकार बनाने के लिए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिले नहीं है।
मुंबई के आजाद मैदान पर शपथ ग्रहण
नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को शाम 5 बजे होगा। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में पार्टी नेता मंगलवार को मुंबई के आजाद मैदान पहुंचे और शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद राज्य कार्यालय में बैठक हुई।