Maharashtra New Cabinet: महाराष्ट्र की सियासत में जहां पर मुख्यमंत्री के तौर पर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) बने हुए है तो वही पर अब नई कैबिनेट को लेकर हलचल मच गई है। जहां पर खबर मिल रही है कि, कैबिनेट में कुल 35 मंत्री को स्थान दिया जा सकता है।
जानें मंत्रियों की संभावित सूची
आपको बताते चलें कि, नई कैबिनेट में मंत्रियो के नाम को लेकर कई संभावित नाम सामने आए है जहां पर भाजपा और शिवसेना गुट के मंत्रियों को जगह दी है।
भाजपा के बन सकते है मंत्री
बीजेपी कोटे से प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकात दादा पाटील, वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, पूर्व मुंबई महाजन अध्यक्ष आशिष शेलार, प्रवीण दरेकर, बड़े पिछड़े नेता चंद्रशेखर बावनकुळे, विजयकुमार देशमुख, गणेश नाईक, राधाकृष्ण विखे पाटील, संभाजी पाटील निलंगेकर, संजय कुटे, रवींद्र चव्हाण, डॉ. अशोक उईके, सुरेश खाडे, जयकुमार रावल, अतुल सावे, देवयानी फरांदे, रणधीर सावरकर और माधुरी मिसाल को कैबिनेट मंत्री का पद मिल सकता है. इसके अलावा जयकुमार गोरे, प्रशांत ठाकूर, मदन येरावार, राहुल कुल और गोपीचंद पडळकर
शिवसेना के ये बन सकते है मंत्री